#3 कोडी रोड्स
WWE मे कोडी रोड्स का करियर काफी अच्छा रहा था। 2007 में मेन रोस्टर पर आने के बाद जल्दी ही कोडी रोड्स ने हार्डकोर होली के साथ वर्ल्ड टैग टीम टाइटल जीता था और इसके बाद उन्होंने हील टर्न लिया था। हार्डकोर पर अटैक करने के बाद रोड्स के लिए चीजें काफी बढ़िया हो गईं और उन्हें अपर मिड-कार्डर के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा। हालांकि, रोड्स के लिए कंपनी में सबसे बेहतरीन समय 2013 में आया जब वह अपने परिवार के साथ टीम में थे।
स्टारडस्ट के रूप में रिपैकेज किए जाने पर पहले तो रोड्स को अपना कैरेक्टर काफी बढ़िया लगा, लेकिन फिर वह इससे बोर होने लगे और फिर 2016 में उन्होंने कंपनी छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि वह इससे बेहतर चीज कर सकते हैं। रोड्स सही भी थे क्योंकि फिलहाल के समय में वह इन्डिपेंडेंट सर्किट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और AEW के फाउंडर मेंबर भी है।