Stars Need Win at Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के आयोजन में अब बहुत कम समय रह गया है। फैंस इसके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। शो के लिए 5 मैच बुक किए जा चुके हैं और इसमें से दो WarGames मैच हैं। WWE ने तीन टाइटल मैच भी तय किए हैं। इस इवेंट में कुछ स्टार्स को मोमेंटम पाने के लिए जीत की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें Survivor Series WarGames 2024 में जीत की सख्त जरूरत है।
5- WWE Survivor Series WarGames 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को खुद को साबित करने की जरूरत है
ब्रॉन ब्रेकर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, चैंपियन बनने के बाद उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आने का मौका नहीं मिला था। फैंस इस कारण निराश थे लेकिन अब ब्रेकर को आखिर Survivor Series WarGames 2024 का हिस्सा बनने का चांस मिल गया है। ब्रॉन ब्रेकर ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी आईसी चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं, जहां उनके सामने शेमस और लुडविग काइजर होंगे।
ब्रॉन ब्रेकर के पास यहां खुद को साबित करने का सबसे अच्छा मौका है। ब्रॉन को Survivor Series इवेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैनेजमेंट को यह बताना होगा कि वो लगातार प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनना डिजर्व करते हैं। इसके लिए उन्हें अपने ट्रिपल थ्रेट मैच में डॉमिनेट करना होगा और अंत में जीत दर्ज करनी होगी। इसी वजह से लगता है कि उन्हें Survivor Series में जीत की सख्त जरूरत है।
4&3&2- WWE Survivor Series में रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो को जीत की सख्त जरूरत है
WWE Survivor Series WarGames 2024 में फैंस की नज़र मुख्य रूप से रोमन रेंस के मैच पर है। रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो, सैमी ज़ेन और सीएम पंक का सामना सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टोंगा ब्रदर्स और ब्रॉन्सन रीड से WarGames मैच में देखने को मिलने वाला है। फैंस इस मुकाबले के लिए उत्साहित हैं। सैमी और पंक को हार से उतना फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन रोमन और उसोज़ को जीत की सख्त जरूरत है।
रोमन रेंस को नए ब्लडलाइन की हालत खराब करनी है, वहीं जे उसो को अपनी आईसी चैंपियनशिप हार का कारण बनने के लिए सोलो के ग्रुप से बदला लेना है। इसी बीच जिमी उसो को उन्हें चोटिल किए जाने का बदला लेना है। देखा जाए, तो तीनों को नए ब्लडलाइन से किसी न किसी तरह से निपटना है। इसी वजह से उनके लिए WarGames मैच में जीत काफी अहम बन जाती है। Crown Jewel में भी तीनों हार गए और अब एक और हार से उन्हें नुकसान हो सकता है। इसी वजह से लगता है कि उनकी जीत होनी चाहिए।
1- WWE Survivor Series WarGames 2024 में गुंथर को दोबारा आत्मविश्वास हासिल करना होगा
गुंथर के लिए Survivor Series WarGames 2024 इवेंट बहुत ज्यादा अहम है। Crown Jewel में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार के कारण गुंथर का आत्मविश्वास काफी गिर गया है। डेमियन प्रीस्ट का प्रोमो और ब्रॉल दोनों में गुंथर पर पलड़ा भारी रहा है। इससे पता चलता है कि गुंथर का कॉन्फिडेंस बहुत डाउन है और उन्हें इसे वापस हासिल करने की सख्त जरूरत है।
Survivor Series WarGames 2024 में डेमियन प्रीस्ट और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होने वाला है। गुंथर ने पहले भी डेमियन को हराया है और उन्हें इसी चीज को याद रखना होगा। उन्हें डेमियन पर मैच में हावी होने की कोशिश करते हुए बड़ी जीत दर्ज करनी चाहिए। अगर वो टाइटल हार गए, तो फिर उनका दोबारा आगे आकर चैंपियनशिप जीतना शायद संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि उनका आत्मविश्वास पूरी तरह से कम हो गया होगा। इसी वजह से गुंथर का अगले इवेंट में जीतना बहुत जरुरी है।