Survivor Series के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान, WWE स्टार की बादशाहत पर बड़ा खतरा

WWE Survivor Series 2024 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान (Photo: WWE.com)
WWE Survivor Series 2024 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान (Photo: WWE.com)

Gunther vs Damian Priest Announced for Survivor Series: WWE ने रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के दौरान सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया है। इसमें डेमियन प्रीस्ट मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। दरअसल, पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट का सामना शेमस, सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो से एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में हुआ था।

Ad

इस मैच में डेमियन को जीत मिली थी। इसके चलते वह किंग जनरल की चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए थे। इस सप्ताह Raw की शुरूआत में पहला सैगमेंट ही ऑस्ट्रियन सुपरस्टार और पूर्व द जजमेंट डे मेंबर के बीच हुआ था। इस दौरान पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थोड़े पलों के लिए सकपका गए थे।

आप नीचे WWE द्वारा मैच के ऐलान से जुड़ा पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

गुंथर ने इस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट से एक मैच WWE SummerSlam 2024 में लड़ा था। उन्होंने यह मौका King and Queen of the Ring 2024 में हुए King of the Ring टूर्नामेंट को जीतकर प्राप्त किया था। गुंथर ने SummerSlam 2024 में डेमियन को हराकर यह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अब ऐसे में यह देखने वाला पल होगा कि क्या डेमियन फिर से उस टाइटल को अपने नाम कर पाते हैं जिसको वह महज दो महीने पहले अपने साथी फिन बैलर के धोखे के चलते हार गए थे और इनमें से कौन बाजी मारेगा। गुंथर की बादशाहत पर बड़ा खतरा आ गया है।

WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने लुडविग काइजर से मैच लड़ा था

WWE Raw के दौरान डेमियन प्रीस्ट और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के इम्पीरियम मेंबर लुडविग काइजर के बीच में एक मैच देखने को मिला था। यह मैच शो की शुरूआत में हुए सैगमेंट के चलते हुआ था जहां काइजर ने प्रीस्ट को 'स्ट्रीट ट्रैश' बुलाया था। इसके बाद प्रीस्ट ने उन्हें पंच दे दिया था जिसके चलते इम्पीरियम मेंबर रिंग से बाहर हो गए थे। जब डेमियन vs लुडविग मैच हुआ तो पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने लुडविग का बुरा हाल कर दिया। उन्होंने साउथ ऑफ हैवन्स हिट करके अपना मैच जीत लिया था। अब देखना होगा कि क्या डेमियन यही परिणाम Survivor Series 2024 में भी कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications