WWE Raw में जायंट के कारण दिग्गज की हार, पूर्व चैंपियन ने जीत हासिल कर पाया चैंपियनशिप मैच

Ujjaval
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने बड़ा मैच जीता (Photo: WWE.com)
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट ने बड़ा मैच जीता (Photo: WWE.com)

Damian Priest Gets Championship Match: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का मेन इवेंट काफी जबरदस्त रहा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए फैटल 4 वे मैच बुक किया गया था। इसके अंत में जमकर बवाल मचा और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने जीत दर्ज कर ली। SummerSlam 2024 में चैंपियनशिप हारने के बाद अब जाकर प्रीस्ट को रीमैच मिलने वाला है।

Ad

Raw के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, शेमस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। विजेता को गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच मिलता। इस मैच में सभी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। डॉमिनिक का प्रदर्शन मैच के दौरान अच्छा रहा और उन्होंने अपने डरपोक अंदाज से फैंस का मनोरंजन किया।

Ad

मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स एकदम चौंकाने वाले रहे। सैथ रॉलिंस ने डॉमिनिक को पेडिग्री दिया और वो स्टॉम्प लगाने की तैयारी में थे। रिंगसाइड पर तभी जायंट स्टार ब्रॉन्सन रीड ने एंट्री की। उन्होंने शेमस और डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया। सैथ उनसे लड़ने के लिए रिंगसाइड पर आए लेकिन उनकी हालत खराब हुई। ब्रॉन्सन ने रिंग में शेमस और डेमियन पर डेथ वैली ड्राइवर लगाया और सुनामी मूव दिया।

ब्रॉन्सन रीड ने इसी बीच सैथ रॉलिंस को अनाउंसर्स टेबल पर सुनामी दे दिया । इसके बाद सैथ खड़े नहीं हो पाए और उनके हाथ से जीत का मौका निकल गया। वो इसके बाद वहां से चले गए। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फायदा उठाकर शेमस पर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और पिन करने गए लेकिन डेमियन ने उन्हें रोका। मिस्टीरियो ने प्रीस्ट पर 619 लगाया और वो स्प्लैश देने गए। डेमियन ने काउंटर किया और साउथ ऑफ हैवन्स मूव देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। डेमियन वर्ल्ड टाइटल के लिए अगले कंटेंडर बन गए। गुंथर और प्रीस्ट का मैच के बाद कंफ्रंटेशन भी हुआ था।

Ad

WWE स्टार डेमियन प्रीस्ट को आखिर मिलेगा चैंपियनशिप के लिए रीमैच

डेमियन प्रीस्ट ने WWE WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी और उनका टाइटल रन बढ़िया रहा। SummerSlam में फिन बैलर के धोखे के कारण डेमियन प्रीस्ट को गुंथर से हार मिली। रिंग जनरल इसी के साथ वर्ल्ड चैंपियन बन गए। प्रीस्ट को टाइटल हारने के बाद रीमैच नहीं मिला लेकिन अब उन्होंने मौका हासिल कर लिया है। देखना होगा कि गुंथर के साथ उनका रीमैच कैसा होता है। WWE को इसे Survivor Series जैसे बड़े शो में बुक करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications