WWE में पूर्व चैंपियन की संभावित वापसी को लेकर आई बुरी खबर, AEW के साथ जल्द ही डील होगी फाइनल?

..
पूर्व विमेंस चैंपियन की वापसी पर आया बड़ा अपडेट
पूर्व विमेंस चैंपियन की वापसी पर आया बड़ा अपडेट

Sasha Banks: WWE में पिछले कुछ समय से पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स (Sasha Banks) की वापसी रेसलिंग इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। अभी तक किसी डील के फाइनल होने के बारे में कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। अगर डील संभव हुई, तो यह पैसे के हिसाब से विमेंस रेसलिंग के इतिहास की सबसे बड़ी डील हो सकती है।

हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि साशा बैंक्स और स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के बीच वापसी को लेकर बातचीत हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि दोनों पक्षों के बीच किसी भी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई थी। पैसों के कारण यह डील संभव नहीं हुई है। यह भी खबर सामने आई थी कि साशा पर WWE के अलावा AEW की भी नज़र बनी हुई है।

Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि साशा बैंक्स और AEW की बातचीत फिर से पटरी पर आ गई है। कुछ ही समय पहले ऐसा लग रहा था कि दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी। वेबसाइट ने जिन लोगों के साथ बात की थी, उनके अनुसार ऐसा लग रहा है कि साशा AEW में जा सकती हैं।

अभी तक उनके नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है। Fightful के एक सोर्स ने सुना है कि AEW और साशा डील के लिए मान गए हैं लेकिन आप इसे तब तक ऑफिशियल नहीं मान सकते, जब तक यह पूरी तरह तय ना हो जाए। बैंक्स विमेंस रेसलिंग के इतिहास के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने की ओर हैं। वो इसी के साथ इतिहास रच सकती हैं।

रेसलिंग दिग्गज ने विमेंस WWE Royal Rumble 2024 मैच में पूर्व चैंपियन की वापसी का किया दावा

भले ही साशा बैंक्स की WWE में वापसी पर कोई सकारात्मक अपडेट नहीं आया हो लेकिन रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर का मानना है कि पूर्व विमेंस चैंपियन Royal Rumble 2024 में वापसी करते हुए दिख सकती हैं। Smack Talk में बिल एप्टर ने कहा,

"मेरा मानना है कि साशा बैंक्स Royal Rumble मैच के दौरान वापसी कर सकती हैं। निश्चित ही यह इवेंट का सबसे बड़ा मोमेंट होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now