Roman Reigns: WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय प्रो-रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार के रूप में देखे जा रहे हैं। हर रेसलिंग स्टार उनके खिलाफ एक बार रिंग में जरूर नज़र आना चाहता है। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है। प्रसिद्ध इंडिपेंडेंट रेसलर डैनी लाइमलाइट (Danny Limelight) ने कहा है कि वो रोमन रेंस के खिलाफ एक बार रिंग में आना चाहते हैं।बता दें कि डैनी लाइमलाइट दुनियाभर के कई रेसलिंग प्रमोशन्स में नज़र आ चुके हैं। वो AEW, IMPACT Wrestling, NJPW और MLW जैसे कई बड़े प्रमोशन्स का हिस्सा बन चुके हैं। AEW में शानदार काम करने के बाद से वो फैंस की नज़रों में आए थे, जहां उनके और जॉन मोक्सली के बीच हुए डार्क मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं डैनी लाइमलाइट हाल ही में डैनी लाइमलाइट ने PWMania को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने WWE और ROH को छोड़कर सभी प्रमोशन में अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो एक बार रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं।𝔪𝔲𝔰𝔨𝔞𝔫@Muskan_ReignsCan't Wait For Smack Down.#RomanReigns #smackdown13320Can't Wait For Smack Down.#RomanReigns #smackdown https://t.co/FLWM7xG7Ngइस इंटरव्यू में अपने ड्रीम मैच को लेकर बात करते हुए उन्होने कहा,"मैं बेवकूफ हूं, अगर मैंने इस समय रोमन रेंस का नाम नहीं लिया। अभी तक सिर्फ WWE और ROH ही बचा है, जहां पर मैंने काम नहीं किया है। इस वजह से मुझे रोमन रेंस का सामना करना है। मैंने WWE में भी कभी काम नहीं किया है और रोमन रेंस ने करीब तीन साल से शानदार काम किया है। मैं सोलो सिकोआ का अच्छा दोस्त हूं। एक ग्रुप के रूप में उनके वर्क को मैं पसंद कर रहा हूं। सैमी ज़ेन के होने से ये ग्रुप और ज्यादा अच्छा कर रहा है। इस वजह से मैं रोमन रेंस का एक बार सामना करना चाहता हूं।' View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि रोमन रेंस इस समय लोगन पॉल के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। उन्हें Crown Jewel में लोगन पॉल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। ऐसे में अब सभी की निगाह इस मैच पर टिक गई है। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक दमदार मैच देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।