'बहुत ही शानदार होगा'- WWE Royal Rumble में डेब्यू के बाद फेमस Superstar ने पूर्व चैंपियन के साथ हुए फेस-ऑफ को लेकर तोड़ी चुप्पी

..
Royal Rumble 2024 में हुआ जेड कार्गिल का डेब्यू
WWE Royal Rumble 2024 में हुआ जेड कार्गिल का डेब्यू

Jade Cargill: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए विमेंस रंबल मैच में पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) का इन-रिंग डेब्यू हुआ था। मैच के दौरान कार्गिल का पूर्व विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के साथ फेस-ऑफ भी हुआ था। इसे लेकर कार्गिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में हुए विमेंस Royal Rumble मैच में जेड कार्गिल ने 28वें नंबर पर एंट्री करके सभी को चौंका दिया था। भले ही वो मात्र 11 मिनट तक मैच का हिस्सा रहीं, लेकिन वो तीन विमेंस स्टार्स को एलिमिनेट करने में कामयाब रही थी। पूरे समय जेड बहुत ही डॉमिनेंट दिखाई दी थी। इस दौरान उनका सामना पूर्व विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर से हुआ था, जिस पर फैंस ने बहुत ज्यादा चीयर किया था।

Instinct Culture के साथ बात करते हुए जेड कार्गिल ने EST के नाम से मशहूर बियांका ब्लेयर का सामना करने पर चर्चा की है। उन्होंने दावा किया है कि जब भी वो अगली बार एक दूसरे के खिलाफ या साथ आएंगी तो वो बहुत ही शानदार साबित होगा। उन्होंने कहा,

"मुझे पता है। मेरा मतलब हम देखेंगे कि क्या होता है। मुझे ऐसा लगता है कि बियांका के साथ काम करना मुझे पसंद आएगा। मेरे हिसाब से वो बेहतरीन है। मैंने अभी शुरू ही किया है। आपको बता दूं कि अगली बार चाहें हम साथ में हों या एक दूसरे के खिलाफ, वह बहुत ही जबरदस्त मोमेंट होगा।"

youtube-cover

Jade Cargill के WWE जॉइन करने पर Bianca Belair ने क्या कहा था?

पिछले साल के अंत में जब से जेड कार्गिल ने WWE के साथ डील साइन की थी तब से सभी उनके और बियांका ब्लेयर के साथ संभावित स्टोरीलाइन पर बात कर रहे हैं। ROAR Around The Ring के साथ हुए इंटरव्यू में बियांका ब्लेयर ने जेड के बारे में बात करते हुए कहा,

"मुझे पता है कि भविष्य में यह जब भी होगा हम एक बड़े मैच का हिस्सा बनेंगी लेकिन संभावनाओं का कोई अंत नहीं है। जब भी कोई विमेंस रोस्टर से जुड़ता है उस पर सभी का ध्यान जरूर जाता है जो प्रोग्रामिंग को आकर्षक बनाकर चर्चा का विषय बनता है और हम भी उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेरे हिसाब से जेड 100% ऐसा कर सकती हैं।"

Quick Links