Former AEW Superstar first win in WWE: WWE सुपरस्टार ईथन पेज (Ethan Page) को कंपनी में अपनी पहली जीत मिल गई है। उन्होंने यह जीत इस हफ्ते हुए NXT शो के मेन इवेंट में प्राप्त की। इस मैच में उनका मुकाबला जे'वॉन एवंस (Je'Von Evans) से हुआ था। यह मैच जीतने के बाद भी उनके द्वारा काफी धमाकेदार एक्शन किया गया था।
NXT के मेन इवेंट का यह मैच तब तय हुआ जब ईथन ने एवंस को बैकस्टेज कंफ्रंट किया। इसके चलते जनरल मैनेजर एवा रैन ने इन दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया। इस मैच के दौरान पेज ने पहले पावरस्लैम हिट किया और दो काउंट प्राप्त किया। उन्होंने फिर बॉस्टन क्रैब अप्लाई किया लेकिन एवंस ने रस्सियों को पकड़ लिया। जे'वॉन ने ईथन पर कई क्लोथ्सलाइन और फ्लाइंग किक हिट की।
उन्होंने फिर स्प्रिंगबोर्ड क्लोजलाइन हिट की लेकिन उन्हें सिर्फ दो काउंट ही मिला। एवंस ने फिर स्प्रिंगबोर्ड कटर हिट करना चाहा लेकिन ईथन ने अपना इगोज एज हिट करके जीत दर्ज कर ली। उसके बाद उन्होंने NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स को रिंगसाइड कंफ्रंट किया। इस मैच का एक्शन यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि इसके बाद शॉन स्पीयर्स ने आकर एवंस पर अटैक किया। ट्रिक ने मदद करनी चाही लेकिन स्पीयर्स और पेज ने उन्हें अटैक किया।
WWE NXT में हुए बैटल रॉयल में ईथन पेज के हाथ लगी निराशा
WWE NXT के इस हफ्ते की शुरूआत एक 25 मैन बैटल रॉयल मैच से हुई थी। इस मैच की घोषणा पिछले हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने की थी। इस मैच में ईथन पेज रिंग से बाहर हो गए थे और वो इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुए थे।
अंत में इस मैच में जे'वॉन एवंस और शॉन स्पीयर्स बचे थे। एवंस ने स्पीयर्स को एलिमिनेट करते हुए यह मुकाबला जीता और अब वो NXT Heatvave में ट्रिक विलियम्स को उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुुनौती देने वाले हैं। पेज ने अपनी हार का बदला जरूर एवंस ने लिया, लेकिन देखना होगा कि क्या उन्हें NXT चैंपियनशिप मैच में मौका मिलता है या नहीं।