अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने बड़े शो में की शानदार वापसी, किया चौंकाने वाला ऐलान, 25 Superstars रिंग में आकर मचाएंगे तहलका?

Ujjaval
WWE NXT में कोडी रोड्स नज़र आए
WWE NXT में कोडी रोड्स नज़र आए

Cody Rhodes Big Announcement NXT Return: WWE NXT का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की खास अपीयरेंस देखने को मिली। टॉप चैंपियन ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया और एक चौंकाने वाला ऐलान भी देखने को मिल गया।

Ad

कोडी रोड्स के NXT में आने का ऐलान Raw के आखिरी एपिसोड द्वारा ही हो गया। रोड्स ने NXT में वापसी करते हुए प्रोमो कट किया। उन्होंने यहां Clash at the Castle में होने वाले एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच को हाइप किया। रोड्स ने फिनॉमिनल वन को हराने का दावा भी किया।

Ad

इसी बीच मौजूदा NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने दखल दिया। विलियम्स ने यहां रोड्स के प्रति सम्मान दिखाया और उनसे अपने कंधों पर मौजूद NXT के भार को संभालने से जुड़ी सलाह मांगी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने उन्हें कई बातें बताई और फिर विलियम्स के अगले चैलेंजर को लेकर भी बड़ा ऐलान किया।

कोडी रोड्स ने बताया कि अगले हफ्ते NXT के एपिसोड में एक 25 मैन बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। मैच में तहलका मच सकता है। इसके विजेता को भविष्य में ट्रिक विलियम्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। इसी बीच रोड्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि सिर्फ NXT ही नहीं बल्कि अन्य लॉकर रूम के स्टार्स भी मैच में हिस्सा लेते हुए नज़र आ सकते हैं।

Ad

अमेरिकन नाईटमेयर ने इससे संकेत दिए हैं कि Raw और SmackDown ब्रांड के कुछ स्टार्स भी बैटल रॉयल में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आ सकते हैं। हाल ही में TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने WWE में मैच लड़े थे। ऐसे में संभव है कि TNA और WWE की पार्टनरशिप जारी रहे और उस कंपनी के कुछ स्टार्स भी मैच में नज़र आएं।

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने एक NXT स्टार को दिया खास गिफ्ट

NXT के हालिया एपिसोड के दौरान ही बैकस्टेज जेसी जेन और जैज़मिन निक्स मौजूद थीं। आपको बता दें कि जेसी काफी समय से चेहरे पर मास्क लगाकर काम कर रही हैं। रोड्स ने भी सालों पहले WWE में 'अनडैशिंग' कोडी रोड्स कैरेक्टर को निभाते हुए मास्क लगाकर रेसलिंग की थी। उन्होंने अपना वो मास्क जेसी को दे दिया। यह देखकर पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन काफी खुश हो गईं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications