WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की अपीयरेंस देखने को मिली। इसके अलावा कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। WWE ने एक 25 मैन बैटल रॉयल मैच का भी ऐलान किया। इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE NXT रिजल्ट्स
- WWE इतिहास की पहली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन केलानी जॉर्डन ने एंट्री की। उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जताई। जैडा पार्कर ने दखल दिया और बताया कि वो जीत के करीब थीं। उन्होंने मीचीन पर निशाना साधा और फिर OC मेंबर ने आकर पार्कर पर हमला किया। उनके बीच ब्रॉल हुआ।
- मीचीन और जैडा पार्कर का ब्रॉल एक मैच में बदल गया। मुकाबला काफी अच्छा रहा। जैडा ने चेयर का इस्तेमाल करने की कोशिश की। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ ने उन्हें रोका। मीचीन ने रिकवर करके रोलअप से जीत दर्ज की।
- एक प्रोमो द्वारा पता चला कि वेस ली के गैलस के खिलाफ पार्टनर न्यू कैच रिपब्लिक रहने वाले हैं।
- थिया हेल का बैकस्टेज चेस यूनिवर्सिटी पर गुस्सा फूटा।
- गैलस ने एक सिक्स मैन टैग टीम मैच में वेस ली और न्यू कैच रिपब्लिक को हराया।
- बैकस्टेज जैडा पार्कर ने OTM को बताया कि वो मीचीन को NXT से भगाना चाहती हैं। पार्कर ने इसी बीच OTM से निराशा भी जताई क्योंकि उन्होंने मदद नहीं की।
- मलिक ब्लेड और इदरीस एनोफ ने बैकस्टेज ब्रिनली रीस को मोटिवेट किया।
- वेंडी चू ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की। वो नए लुक और कैरेक्टर के साथ आईं और ब्रिनली रीस को हराया।
- एक वीडियो दिखाया गया जहां ईथन पेज पर NXT Battleground के बाद ओरो मेंसाह ने हमला किया था। ऐवा रैन ने बताया कि उन्होंने ओरो पर फाइन लगाया है और वो NXT से बैन हैं।
- पार्किंग एरिया में रॉक्सेन परेज़ का इंटरव्यू हुआ और वो ऐवा रैन से Battleground के लिए सरप्राइज विरोधी चुने जाने को लेकर खुश नहीं थीं। उन्होंने बदला लेने के संकेत दिए।
- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने एंट्री की और एजे स्टाइल्स को Clash at the Castle में हराने का दावा किया। NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने दखल दिया और रोड्स से भविष्य के लिए सलाह मांगी। रोड्स ने उन्हें सलाह दी और बताया कि ट्रिक की चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए 25 मैन बैटल रॉयल मैच अगले हफ्ते होगा। इसमें अन्य लॉकर रूम के स्टार्स भी हिस्सा लेंगे। ट्रिक ने रोड्स को NXT Cookout में बुलाया और अमेरिकन नाईटमेयर मान गए।
- बैकस्टेज डांटे चेन ने दावा किया कि वो लेक्सिस किंग को हरा देंगे।
- कार्ली ब्राइट ने वेंडी चू को जीत की बधाई देने का मन बनाया लेकिन उनका मेकअप देखकर डर गईं।
- डांटे चेन और लेक्सिस किंग के बीच सिंगापुर केन मैच देखने को मिला। इस खतरनाक मैच में हथियारों का उपयोग हुआ और अंत में किंग ने चेन पर कोरोनेशन लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।
- कोडी रोड्स के बैकस्टेज जेसी जेन को उनका पुराना अनडैशिंग वाला मास्क दे दिया।
- मीचीन ने बैकस्टेज गुड ब्रदर्स को बताया कि ऐवा रैन ने उन्हें केलानी जॉर्डन के खिलाफ NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच दे दिया है।
- एडी थॉर्प ने टेवियन हाइट्स को सिंगल्स मैच में हराया।
- बैकस्टेज चार्ली डेम्पसी ने टेवियन हाइट्स को अपने साथ जोड़ने की इच्छा जताई लेकिन डेमोन कैम्प ने इंकार किया।
- बैकस्टेज ऐवा रैन को रॉबर्ट स्टोन ने धमकी के बारे में बताया। स्टीवी टर्नर आईं और उन्होंने परेज़ पर निशाना साधा।
- शॉन स्पीयर्स ने एक धमाकेदार मैच में जे'वॉन एवंस को हराया।
- बैकस्टेज द फैमिली ने आकर नाथन फ्रेज़र, एक्सिऑम और न्यू कैच रिपब्लिक का मजाक बनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
- कोडी रोड्स बैकस्टेज मौजूद थे। यहां पूर्व AEW सुपरस्टार्स शॉन स्पीयर्स, ईथन पेज और लेक्सिस किंग आए। सभी का रीयूनियन हुआ और वो एक-दूसरे से खुश नज़र आए।
- NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ ने प्रोमो कट किया और जनरल मैनेजर ऐवा रैन को बुलाया। बाद में जेसी जेन, जैज़मिन निक्स, लैश लैजेंड, जकारा जैक्सन और लोला वाइस ने एंट्री की। सभी ने खुद को परेज़ के लिए चैलेंजर बताया। परेज़ और वाइस ने मिलकर बाकी स्टार्स को रिंग के बाहर किया। दोनों का स्टेयरडाउन हुआ।
इस तरह से NXT के एपिसोड का समापन देखने को मिला।