WWE में 27 साल के मौजूदा चैंपियन की बादशाहत को पूर्व AEW Superstar करेगा खत्म, दिग्गज का हैरान करने वाला दावा 

..
AEW की पूर्व चैंपियन और रिया रिप्ली के बीच होगा मुकाबला?
AEW की पूर्व चैंपियन और रिया रिप्ली के बीच होगा मुकाबला?

Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को विमेंस चैंपियन बने हुए 10 महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं। रेसलिंग से रिटायर हो चुके मैट मॉर्गन (Matt Morgan) का मानना है कि पूर्व AEW सुपरस्टार रिया के इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन का अंत कर सकती हैं।

WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराने के बाद रिया रिप्ली ने अभी तक बहुत ही डॉमिनेंट तरीके से अपनी चैंपियनशिप को कई स्टार्स के खिलाफ डिफेंड किया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें अपने चैंपियनशिप रन के सबसे कठिन चुनौती का सामना करना है।

रिया अपनी चैंपियनशिप को 123 किलो की नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। Gigantic Pop पॉडकास्ट में बात करते हुए मैट मॉर्गन ने कहा कि भविष्य में पूर्व AEW चैंपियन जेड कार्गिल, रिया को हरा सकती हैं। उन्होंने कहा,

" (कौन रिया रिप्ली को टाइटल मैच में मात देगा) कोई भी नहीं। केवल जेड कार्गिल, जब एक बड़ी स्टोरीलाइन को लंबे समय तक बिल्ड किया जाए।"

youtube-cover

दिग्गज ने WWE Elimination Chamber में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच को लेकर की भविष्यवाणी

WWE Elimination Chamber 2024 का आयोजन इस 24 फरवरी को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहा है। कई दिनों से नाया जैक्स को बहुत ज्यादा डॉमिनेंट दिखाया गया है। पिछले हफ्ते हुए Raw में जैक्स और रिया रिप्ली का आमना-सामना हुआ था, जहां दोनों के बीच खूब बवाल बचा था। अंत में नाया, जजमेंट डे मेंबर पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी थीं।

रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर का मानना है कि Elimination Chamber में रिया को बहुत ही बुरे तरीके से एकतरफा हार का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद नाया चैंपियन बनेंगी और WrestleMania 40 में फिर से दोनों के बीच मुकाबला हो सकता है। उन्होंने कहा,

"नाया जैक्स फिर से उन्हें मैच में एकतरफा हरा देंगीं और उनकी चैंपियनशिप पर कब्जा कर लेंगी। आपको पता है? रिया कैरेक्टर में हैं इसलिए यह दिखाई नहीं देता लेकिन वो नाया से डरती हैं। इसके बाद WrestleMania XL में रिया फैन फेवरेट हील स्टार होंगी, जहां उन्हें नाया जैक्स के खिलाफ फिर से अपनी चैंपियनशिप को जीतने का मौका मिलेगा।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now