पिछले कुछ सालों में गोल्डबर्ग काफी बार WWE में नजर आ चुके हैं और जो उनकी राह में आता है, उन्हें वो स्पीयर देते हैं। ब्रॉक लैसनर, केविन ओवेंस, डॉल्फ जिगलर और द अंडरटेकर उनका शिकार बन चुके हैं। अब गोल्डबर्ग इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में भी नजर आने वाले हैं। THIS FRIDAY: @Goldberg has one question and one question only to answer on #SmackDown...Who's next? https://t.co/7OJ1w27TLM— WWE (@WWE) February 4, 20202016 में वापसी के बाद से ही गोल्डबर्ग का स्कोर 3-2 चल रहा है। गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मैच पिछले साल समरस्लैम में लड़ा था, जहां उन्होंने डॉल्फ जिगलर को बुरी तरह हराया था। इस मैच में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने अपना मजाक बनवाया था। बुरी तरह पिटने के बाद भी जिगलर ने खुद को टफ गाय दिखाने की कोशिश की और लगातार गोल्डबर्ग को चैलेंज किया। इसी वजह से गोल्डबर्ग एक बार नहीं बल्कि दो बार वापस आए। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 3 फरवरी, 2020अब WWE सुपर शोडाउन की तैयारी चल रही है और इसी वजह से गोल्डबर्ग की वापसी को तैयार हैं। गोल्डबर्ग अभी भी रुकने को तैयार नहीं है और लैसनर के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बावजूद लगातार WWE में नजर आ रहे हैं। गोल्डबर्ग का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा इसका पता स्मैकडाउन में पता चल सकता है। क्या वो रोमन रेंस को शिकार बनाएंगे या किंग कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर ही उनके शिकार बनेंगे। अफवाह है कि सऊदी अरेबिया में फीन्ड का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केन के खिलाफ हो सकता है, लेकिन हो सकता है गोल्डबर्ग को ही यह मौका दे दिया जाए। मैट रिडल लगातार गोल्डबर्ग पर निशाना साधते हुए देखा गया है, हो सकता है स्मैकडाउन में आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना सामना हो ही जाए और सुपर शोडाउन के लिए दोनों के बीच मैच का ऐलान भी हो सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं