WWE Survivor Series का हिस्सा ना होने पर भड़का पूर्व चैंपियन, Triple h-The Rock से पूछा सवाल

WWE
WWE Survivor Series में नहीं दिखा केविन ओवेंस का जलवा (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Sends Message After Missing Survivor Series: WWE Survivor Series 2024 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। कंपनी ने फैंस को अच्छा शो दिया। पांच तगड़े मुकाबले हुए और सभी में अच्छा एक्शन देखने को मिला। मेन इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच हुआ था, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने जीत हासिल की। केविन ओवेंस इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे। उनकी राइवलरी इस समय कोडी रोड्स के साथ चल रही है। ओवेंस ने अब सोशल मीडिया पर ट्रिपल एच, द रॉक, स्टैफनी मैकमैहन और अन्य से सवाल पूछा है। वो काफी भड़के हुए नज़र आए।

पहले लगा था कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच Survivor Series 2024 में होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने कुछ और प्लान तैयार किया था। दोनों के बीच अब मुकाबला 14 दिसंबर, 2024 को होने वाले Saturday Night's Main Event शो में होगा। कंपनी ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। अक्टूबर, 2024 में हुए Bad Blood इवेंट के बाद पार्किंग लॉट में कोडी के ऊपर ओवेंस ने अटैक कर हील टर्न लिया था। वो कोडी के रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर नाराज थे।

Survivor Series 2024 के बाद X पर एक यूजर ने ओवेंस को प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक ना करने के बारे में बताया। उनका कहना था कि कनाडा में उन्हें संभावित तौर पर पॉजिटिव रिएक्शन मिलने की संभावना थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवेंस ने खास संदेश दिया।

क्या यही कारण है?

केविन ने इस पोस्ट को ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और द रॉक सहित कुछ अन्य लोगों को टैग किया। उन्होंने इन सभी से सवाल पूछा। बाद में उन्होंने फिर एक और पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि वो सही हैं।

क्या WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस की होगी जीत?

केविन ओवेंस के लिए Saturday Night's Main Event बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। उनके पास कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा। इन दोनों के बीच इस साल अगस्त में हुए Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में भी मैच हुआ था। वहां पर कोडी ने केविन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। मजेदार बात ये है कि उस समय केविन और कोडी एक-दूसरे के सहयोगी बनकर काम कर रहे थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications