Cody Rhodes vs Cody Rhodes Championship Match Announced: WWE ने कुछ समय पहले ही बहुत बड़ा ऐलान किया। कुछ महीनों पहले बताया गया था कि Saturday Night's Main Event को वापस लाया जा रहा है और फैंस यह जानकर खुश हो गए थे। इस इवेंट का आयोजन काफी सालों पहले WWE में किया जाता था और अब इसके लिए कंपनी ने धमाकेदार चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है।
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस पिछले कुछ समय में सबसे अच्छे दोस्त से सीधा कट्टर दुश्मन बन गए हैं। फैंस उनके बीच मैच देखना चाहते थे और WWE ने इसे आधिकारिक रूप से बुक कर दिया है। थोड़े समय पहले ही WWE ने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। यह मैच Saturday Night's Main Event शो में देखने को मिलेगा।
आप नीचे WWE द्वारा की गई ऑफिशियल अनाउंसमेंट देख सकते हैं:
WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच प्रोमो सैगमेंट में बहस हुई थी। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे पर अलग-अलग तरह के आरोप लगाए। कोडी ने केविन से लड़ने के बारे में बात कही और इसके बाद केविन ने क्लियर कर दिया था कि वो अपने हिसाब से बताएंगे। इसके बाद सैगमेंट खत्म हो गया था। लग रहा है कि केविन ने WWE ऑफिशियल्स को क्लियर कर दिया है कि वो Saturday Night's Main Event में अमेरिकन नाईटमेयर से भिड़ना चाहते हैं। इसी कारण यह मैच बुक किया गया।
WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन कब होने वाला है?
Saturday Night's Main Event शो को वापस लाने के बारे में जब बात हुई थी, तो फैंस बेहद उत्साहित हो गए थे। इस शो की काफी सालों बाद वापसी हो रही है। यह 14 दिसंबर 2024 (भारत में 15 दिसंबर) को देखने को मिलने वाला है। इस शो का आयोजन यूनियनडेल, न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिसियम में देखने को मिलने वाला है। देखना होगा कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस मिलकर इस शो में किस तरह से बवाल मचाते हैं और टाइटल चेंज देखने को मिलता है, या नहीं।