Ryback: पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक (Ryback) एक बार अपने बयान की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल में ही रायबैक ने खुलासा किया है कि ट्रिपल एच और उनकी टीम ने उन्हें ईमेल किये थे, जिसमें कहा गया था कि वो पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
हाल में ही अपने नए यूट्यूब वीडियो में 41 वर्षीय सुपरस्टार ने खुलासा किया है कि WWE के वकील ने उन्हें पिछले साल एक ईमेल भेजा था, जिसमें वो अपने ख़राब रिश्तों को फिर से सुधारना चाहते थे। उन्होंने अपने वीडियो में बताया है,
"मेरे पास WWE के वकील कर्ट क्रासिक का एक कानूनी ईमेल आया था। ये मेल उन्होंने मुझे 2022 में भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रिपल एच और न्यू मैनेजमेंट पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। बता दें कि कर्ट क्रासिक वहीं हैं, जो रायबैक ट्रेडमार्क मामले में मेरे खिलाफ केस लड़ रहे थे। इस केस को मैं जीत गया था।"
उन्होंने आगे कहा,
"अगर मैं बुरा इंसान होता जो रोज नए-नए झूठ बना रहा होता तो WWE मेरे साथ रिश्तों को फिर से सही करने की कोशिश क्यों करते। वो ये काम इस वजह से कर रहे हैं क्योंकि 2016 के बाद जो भी उन्होंने मेरे साथ किया है, वो मैं लोगों को बता रहा हूं। वो जानते हैं कि वो लोग गलत हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। मैंने झुकने वाला नहीं हूं। मैं आप लोगों से फिर से कह रहा हूं कि सच्चाई की जीत होगी। "
WWE पर लगातार निशाना साधते रहते हैं Ryback
WWE ने 2016 में रायबैक को रिलीज कर दिया था। वो WWE के साथ करीब 12 साल तक रहे थे। इस दौरान वो कई यादगार मैचों का हिस्सा रहे हैं। सीएम पंक और जॉन सीना के साथ उनकी स्टोरीलाइन को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था, लेकिन ख़राब बुकिंग की वजह से वो कभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।
WWE से रिलीज होने के बाद से ही वो कंपनी पर लगातार निशाना साधते रहते हैं। उन्होंने कई बार ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन की भी बुराई की है। हाल में उन्होंने कहा था कि वो एक बार फिर से प्रो-रेसलिंग की दुनिया में वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए पूर्व चैंपियन ने गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज भी किया था।