Sonya Deville: पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन सोन्या डेविल (Sonya Deville) थोड़े समय पहले चोटिल हो गई थीं और उन्हें संभावित तौर पर लगभग एक साल तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना होगा। अब डेविल ने अपनी चोट को लेकर अहम अपडेट दिया है। View this post on Instagram Instagram Postसोन्या डेविल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने यहां अपनी चोट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने अपने चोटिल पैर की फोटो डाली और उनके कैप्शन से ऐसा लग रहा है कि वो पहले से ठीक हैं।आप नीचे सोन्या डेविल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:सोन्या डेविल की स्टोरी का स्क्रीनशॉटBooker T को लगता है कि WWE सुपरस्टार Sonya Deville उम्मीद से पहले वापसी कर लेंगीअपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर WWE दिग्गज बुकर टी ने सोन्या डेविल की चोट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो डेविल को अच्छे से जानते हैं। उन्हें लगता है कि डेविल समय से पहले ठीक होकर वापसी कर लेंगी। बुकर टी ने कहा,"सोन्या डेविल, उम्मीद हैं कि आप जल्दी ठीक हो जाएंगी और एक्शन में वापसी करेंगी। वो मेरे साथ Tough Enough पर काम करने वाली सबसे अच्छी स्टार्स में से एक रही हैं और मुझे उनकी ग्रोथ देखने को मिली है। इसी वजह से मैं उन्हें जल्द से जल्द इन-रिंग एक्शन में वापसी करते हुए देखना चाहूंगा। सोन्या डेविल के बारे में एक बात जरूर मानना पड़ेगी कि वो खुद को काफी अच्छी तरह से पुश करती हैं। वो एक एथलीट हैं। इसी वजह से मैं सोन्या डेविल को 6 या 8 महीने के बीच वापसी करते हुए देख सकता हूँ। मुझे नहीं लगता कि उन्हें दूर रहते हुए एक साल से ज्यादा का समय लगेगा।"सोन्या डेविल के इन-रिंग एक्शन से दूर होने के बाद लग रहा था कि उन्हें और चेल्सी ग्रीन को अपने टैग टीम टाइटल्स को छोड़ना होगा। हालांकि, चेल्सी ने इससे इंकार कर दिया था और वो नई पार्टनर की तलाश कर रही थीं। Raw के हालिया एपिसोड में पाइपर निवेन ने आकर ग्रीन की पार्टनर बनाने की बात कही। सोन्या को रिप्लेस करके पाइपर अब ग्रीन के साथ विमेंस टैग टीम बन गई हैं।