Raw: WWE Raw में इस हफ्ते हुए कंफ्यूजन के बाद ऐसा लग रहा है कि अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रेड ब्रांड में नया चैंपियन क्राउन करने की बात कंफर्म कर दी है। इस हफ्ते Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) का एडम पीयर्स (Adam Pearce) के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। इसी सैगमेंट के दौरान पाइपर निवेन (Piper Niven) ने आकर खुद के चेल्सी ग्रीन के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस होने का दावा किया।अब खुद WWE ने यह चीज़ कंफर्म कर दी है। बता दें, पाइपर निवेन की 4 महीने बाद WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली है। इससे पहले पाइपर निवेन आखिरी बार 10 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में नज़र आईं थी। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि पाइपर निवेन वापसी के तुरंत बाद खुद को विमेंस टैग टीम चैंपियन घोषित कर देंगी।उन्होंने इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज चेल्सी ग्रीन से एक विमेंस टैग टीम टाइटल लेकर खुद को चेल्सी का पार्टनर बनाते हुए अपने आप को चैंपियन क्राउन कर लिया था। अधिकतर लोगों को यही लगा था कि यह चीज़ ऑफिशियल नहीं होगी। हालांकि, अब WWE ने अपनी बेबसाइट पर चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन की नई जोड़ी को विमेंस टैग टीम चैंपियंस के रूप में लिस्ट करके सभी को हैरान कर दिया है।WWE सुपरस्टार पाइपर निवेन ने विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में किसकी जगह ली है? View this post on Instagram Instagram Postपाइपर निवेन ने विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में सोन्या डेविल की जगह ली है। बता दें, सोन्या डेविल टॉर्न ACL इंजरी की वजह से लंबे वक्त के लिए एक्शन से बाहर हो चुकी हैं। सोन्या डेविल ने 17 जुलाई को हुए Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स को एक बार भी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने का मौका नहीं मिल पाया था। चूंकि, चेल्सी ग्रीन इस वक्त पाइपर निवेन के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस नई टीम को कब अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका मिलता है।