WWE ने पूर्व ECW और टैग टीम चैंपियन जॉन मॉरिसन के साथ करार कर लिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने ट्वीटर अकाउंट पर की। इसके अलावा WWE ने भी उनके साथ करार को लेकर ट्वीट किया है। जॉन मॉरिसन ने 2011 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद WWE को छोड़ दिया था। जिसके बाद वो वो लगतार इंडिपेंडेंट रेसलिंग सर्किट पर नजर आ रहे थे। View this post on Instagram BREAKING: As reported by @ryansatin on ‘The Satin Sheet’, former @wwe Intercontinental Champion John Morrison is making his return to WWE! A post shared by WWE on FOX (@wweonfox) on Dec 3, 2019 at 8:57pm PSTइस दौरान वो लूचा अंडरग्राउंड में जॉनी मुंडो के नाम से रिंग में नजर आ रहे थे। वहीं, इसके अलावा वो इम्पैक्ट रेसलिंग से भी कुछ समय के लिए जुड़े, जिसमें उनका नाम जॉनी इम्पैक्ट था। ऐसे में अब उनके आने से फैंस को WWE में कई ड्रीम मैच देखने को मिल सकते हैं। Confirmed ✅ I have signed with @WWE - I’ve never been as good at anything as I am at wrestling & I can’t wait to stand again in a #WWE ring opposite the most talented people in the business‼️— John Morrison (@TheRealMorrison) December 4, 2019ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सीएम पंक के रेसलिंग करियर में काफी मदद कीआपको बता दें कि जॉन मॉरिसन के करियर में उस समय बड़ा बदलाव आया था, जब उन्होंने WWE के रियलिटी शो टफ एनफ को अपने नाम किया था। इस शो को जीतने के बाद से ही उन्हें कंपनी के फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जाने लगा था। वो आज ही रेसलिंग की दुनिया के सबसे अच्छे अच्छे हाई फ्लायर्स में से एक हैं। फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE उन्हें किस ब्रांड का हिस्सा बनाती है और उन्हें किस तरह से बुक करती है।