WWE से निकाले गए भारतीय रेसलर की एक्टिंग की दुनिया में वापसी, राक्षस बनकर बड़े शो में लगाएंगे तड़का

WWE, Saurav Gurjar,
सौरव गुर्जर को एक्टिंग में भी काफी सफलता मिली है (Photo: WWE.com)

Saurav Gurjar New Acting Project: सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) को पिछले साल WWE से रिलीज कर दिया गया था। सौरव ने इसके बाद से ही रेसलिंग से दूरी बना रखी है। बता दें, गुर्जर रेसलर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। WWE से निकाले जाने के बाद भारतीय रेसलर की एक्टिंग की दुनिया में वापसी हो चुकी है और वो राक्षस बनकर एक बड़े शो में तड़का लगाने वाले हैं। बता दें, सौरव गुर्जर स्टार प्लस पर महाभारत सीरियल में 'भीम' का किरदार निभाकर काफी सुर्खियों में आ गए थे। इसके अलावा वो 'संकटमोचन महाबली हनुमान' शो में भी नज़र आ चुके हैं। यही नहीं, सौरव को रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में जोर नाम के राक्षस का किरदार निभाने का मौका मिला था।

Ad

अब गुर्जर Colors Tv के शो 'शिव शक्ति- तप त्याग तांडव' में दिखाई देने वाले हैं। Saas Bahu & Saazish के रिपोर्ट के अनुसार सौरव गुर्जर इस शो में स्वार्थ नाम के एक राक्षस की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। Colors TV के इस शो के नए प्रोमो में शिव और शक्ति त्रेतायुग में नए अध्याय की शुरूआत करने वाले हैं। प्रोमो में स्वार्थ के खतरनाक रूप की पहली झलकियां भी देखने को मिली है। ऐसा लग रहा है सौरव गुर्जर की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि वो इस नए रोल में दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाते हैं।

youtube-cover
Ad

सौरव गुर्जर को WWE में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी

सौरव गुर्जर 6 फुट 8 इंच लंबे हैं और ताकतवर शरीर के मालिक है। इस हिसाब से सौरव को WWE में मॉन्स्टर के रूप में काफी सफलता मिलनी चाहिए थी। बता दें, जब गुर्जर की साल 2022 में NXT में वापसी हुई थी तो उनकी ब्रॉन स्ट्रोमैन से तुलना की जाने लगी थी। हालांकि, WWE ने कभी भी सौरव गुर्जर को बड़ा पुश नहीं दिया। शायद यही कारण है कि सौरव को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी। बता दें, गुर्जर ने अपना आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल 2024 को SmackDown के एक एपिसोड में लड़ा था। यह आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच था और भारतीय सुपरस्टार यह मुकाबला हार गए थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications