WWE से निकाले गए भारतीय रेसलर ने Akshay Kumar के साथ शेयर की खास फोटो, उनकी ही फिल्म का सॉन्ग लगाकर जीता फैंस का दिल

Ujjaval
पूर्व WWE सुपरस्टार ने अक्षय कुमार के साथ फोटो क्लिक कराई (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE सुपरस्टार ने अक्षय कुमार के साथ फोटो क्लिक कराई (Photo: WWE.com & Shanky X Account)

Shanky Shares Photo With Akshay Kumar: पूर्व भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी (Shanky) अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो कई सारे सेलिब्रिटी स्टार्स के साथ तस्वीरें क्लिक करा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार के साथ अपनी फोटो शेयर की और यह काफी तेजी से वायरल भी हो रही है।

Ad

शैंकी ने थोड़े समय पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की। इसमें वो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नज़र आ रहे हैं। उन्होंने यहां अक्षय की ही फिल्म 'सिंह इज किंग' फिल्म का गाना उपयोग किया और फैंस का दिल जीता। शैंकी ने बताया कि वो काफी लंबे समय के बाद दोबारा अक्षय से मिले हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"अक्षय पाजी, लंबे समय बाद आपको देखकर अच्छा लगा।"

आप नीचे शैंकी की यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE में शैंकी का आखिरी मैच कब आया था?

शैंकी ने WWE के साथ 2020 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वो अपने 7 फुट के साइज और जबरदस्त ताकत के कारण काफी जल्दी चर्चा एक विषय बन गए थे। शैंकी ने जिंदर महल के साथ ऑन-स्क्रीन काम किया लेकिन बाद में उन्हें अलग कर दिया गया। इसके बाद शैंकी को उतने मौके नहीं मिले और वो टीवी से दूर हो गए।

शैंकी का WWE में आखिरी मुकाबला भारत में हुए Superstar Spectacle लाइव इवेंट में देखने को मिला था। इस शो में उन्होंने गुंथर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। मुकाबले में शैंकी ने गुंथर को अच्छी टक्कर दी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 21 सितंबर 2023 को WWE ने शैंकी को रिलीज करने का फैसला किया

शैंकी इसके बाद से ज्यादातर समय रेसलिंग से दूर ही रहे हैं और उन्होंने सिर्फ एक ही मैच में हिस्सा लिया है। वो 13 अप्रैल 2024 को ऑस्ट्रेलिया में हुए OPW Australian Stampede इवेंट का हिस्सा बने थे। इसमें उन्होंने एक टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। शैंकी ने जीटी बाबा और तूफान सिंह के साथ टीम बनाकर नेचुरल क्लासिक्स और एम्मन आज़मान का सामना किया था। इस मुकाबले में उन्हें और उनके साथियों को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications