WWE या AEW में शामिल होने की खबरों के बीच रेसलिंग दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, टॉप प्रमोशन को छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी

..
WWE या AEW में शामिल हो सकते हैं काजूचिका ओकाडा
WWE या AEW में शामिल हो सकते हैं काजूचिका ओकाडा

WWE: प्रोफेशनल रेसलिंग इंडस्ट्री में इस समय जापान के रेसलिंग दिग्गज काजूचिका ओकाडा (Kazuchika Okada) चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब वो AEW या WWE में से किसे जॉइन करेंगे, यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में ओकाडा ने इस पर बात की है।

Ad

हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि AEW और WWE पूर्व IWGP वर्ल्ड चैंपियन काजूचिका को साइन करने के लिए बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं। Tokyo Sports के साथ हुए हालिया इंटरव्यू में ओकाडा ने NJPW को छोड़ने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा वो NJPW में बिना किसी दिक्कत के रेसलिंग करना जारी रख सकते थे। उन्होंने कहा वो अपनी लड़ने की क्षमता और लगन को खत्म नहीं होने देना चाहते हैं। ओकाडा ने आगे बताया कि वह अपनी उपलब्धियों पर लगाम नहीं लगाना चाहते और ना ही संतुष्ट होना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"मेरे द्वारा कंपनी छोड़ने और टूर पर जाने के ऐलान के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे आश्चर्य था कि यह कैसे होगा। मैंने अपना रेसलिंग करियर मैक्सिको में शुरू किया था। इसके बाद मैं New Japan Pro Wrestling में आया था और 12 साल बाद रैनमेकर बना था। शायद अगर मैं यहां रुकता, तब मैं बिना किसी रुकावट के रेसलिंग करता रहता लेकिन मैं बिना किसी लगन के लड़ने वाला पुराना काजूचिका ओकाडा नहीं बनना चाहता था। मैं ऐसी स्थिति में नहीं आता चाहता, जहां मुझे अपनी उपलब्धियों पर लगाम लगाना पड़े। मेरे वहां दोस्त हैं और मैं अच्छे वातावरण में हूं, लेकिन रेसलर के तौर पर ओकाडा अलग है।"
Ad

पिछले हफ्ते New Japan Pro Wrestling ने किया था रेसलिंग दिग्गज के कंपनी छोड़ने का ऐलान, WWE डेब्यू के बढ़े चांस

हाल ही में जापान की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी New Japan Pro Wrestling ने पूर्व IWGP चैंपियन काजूचिका ओकाडा के कंपनी छोड़ने की खबर का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था। कंपनी ने बताया कि ओकाडा का कॉन्ट्रैक्ट 31 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा। इसके बाद से उनके WWE में डेब्यू की खबरों की शुरुआत हो गई थी। यह बिल्कुल संभव है कि ओकाडा जल्द ही WWE में डेब्यू करते हुए नज़र आएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications