WWE द्वारा निकाले गए फेमस Superstar ने टॉप प्रमोशन में किया शॉकिंग डेब्यू, धमाकेदार मैच का भी हुआ ऐलान

Ujjaval
WWE के पूर्व सुपरस्टार का AEW में हुआ डेब्यू
WWE के पूर्व सुपरस्टार का AEW में हुआ डेब्यू

Mustafa Ali: पूर्व WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली (Mustafa Ali) का NJPW में शॉकिंग डेब्यू हुआ। उनका एक वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने दिग्गज सुपरस्टार को एक मैच के लिए चैलेंज किया। कंपनी द्वारा बाद में इस मुकाबले को ऑफिशियल भी कर दिया गया।

थोड़े समय पहले ही NJPW Battle in the Valley इवेंट का आयोजन हुआ था। इस शो के दौरान मुस्तफा अली एक वीडियो सैगमेंट में नज़र आए। उन्होंने इसी बीच जापान के टॉप प्रमोशन में आने को लेकर बात की और फिर हिरोमू ताकाहाशी पर निशाना साधा और उन्हें 12 अप्रैल 2024 को होने वाले NJPW Windy City Riot में मैच के लिए चैलेंज किया। NJPW ने भी आधिकारिक तौर पर इस मैच का ऐलान कर दिया।

आप नीचे मुस्तफा अली से जुड़े मैच के ऐलान की पोस्ट देख सकते हैं:

वीडियो में मुस्तफा अली ने प्रोमो कट किया और वो पॉलिटिशियन वाले गिमिक में नज़र आए। उन्होंने पोडियम के पीछे से बात की और बताया कि वो NJPW में अपना कैम्पेन लेकर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अली असल में शिकागो के हैं और वहां पर ही NJPW Windy City Riot इवेंट होगा। अली का यह कैरेक्टर काफी ज्यादा अनोखा और खास है। इसी के चलते फैंस साफ तौर पर देखना चाहेंगे कि वो अपने कैरेक्टर को आने वाले समय में किस तरह डेवलप कर पाते हैं।

WWE द्वारा Mustafa Ali को कब रिलीज किया गया था?

मुस्तफा अली ने WWE में 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने क्रूज़रवेट डिवीजन में काम करते हुए सफलता हासिल की। उन्होंने बाद में मेन रोस्टर पर भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो कभी टॉप स्टार नहीं बन पाए। अली ने कई बार कंपनी की बुकिंग की आलोचना की और बीच में रिलीज की मांग भी रखी।

WWE ने उन्हें उस समय रिलीज नहीं किया लेकिन सितंबर 2023 में कई सारे रेसलर्स को निकाला गया, जिसमें एक नाम मुस्तफा अली का भी था। नॉन-कंपीट क्लॉज खत्म होने के बाद से अली लगातार इंडिपेंडेंट सर्किट पर नज़र आए हैं। देखना होगा कि NJPW जैसे टॉप प्रमोशन में वो बड़ा नाम बना पाते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now