WWE में Roman Reigns की बादशाहत को खत्म करने वाले Superstar ने रचा इतिहास, बतौर चैंपियन शतक किया पूरा; 100 दिनों के बाद भी बादशाहत बरकरार

WWE
WWE सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes completes 100 Days as Undisputed Champion: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स ने हाल ही में इतिहास रच दिया है और उन्होंने बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन शतक पूरा कर लिया है। अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले अमेरिकन नाईटमेयर की बादशाहत 100 दिनों के बाद भी बरकरार है।

WrestleMania XL के नाईट 2 में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया था। इस मैच में जिमी उसो, जे उसो, सोलो सिकोआ, जॉन सीना, द रॉक, द अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स का दखल देखने को मिला था। हालांकि, रोड्स ने आखिरकार रेंस पर क्रॉस रोड्स लगाया और उन्हें पिन करके ऐतहासिक जीत दर्ज की।

रोड्स सिर्फ चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुए, बल्कि उन्होंने रोमन रेंस की 1316 दिनों की ऐतिहासिक बादशाहत का भी अंत किया था। बतौर चैंपियन कोडी ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस बीच उन्होंने Backlash France एवं Clash at the Castle में एजे स्टाइल्स और King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पॉल के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इसके अलावा वो SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ के खिलाफ एक्शन में नज़र आने वाले हैं। उनकी कोशिश अपने टाइटल रन को यादगार बनाने की होगी।

WWE में कोडी रोड्स के अलावा कौन-कौन से चैंपियंस ने शतक किया पूरा?

कोडी रोड्स ही इकलौते सुपरस्टार नहीं हैं, जिन्होंने बतौर चैंपियन 100 दिन पूरे किए हैं। उनके अलावा डेमियन प्रीस्ट को बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, बेली को विमेंस चैंपियन और सैमी ज़ेन को आईसी चैंपियन के तौर पर 100 दिन पूरे हो गए हैं।

सैमी ज़ेन ने WrestleMania XL नाईट 1 में गुंथर को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद से वो चैंपियन बने हुए हैं और Raw में इल्या ड्रैगूनोव के खिलाफ भी वो अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। सैमी ज़ेन के मैच का ऐलान अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें जल्द ही अगला चैलेंजर मिल सकता है।

डेमियन प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर पर Money in the Bank कॉन्ट्रैकट कैशइन किया था और उन्हें पिन करके अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए। बेली की बात की जाए, तो उन्होंने नाईट 2 में इयो स्काई को मात देते हुए विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। SummerSlam 2024 में प्रीस्ट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर और बेली विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications