Jamie Noble: पूर्व WWE सुपरस्टार जेमी नोबल (Jamie Noble) ने हाल ही में अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। दरअसल, उन्होंने बताया है कि वो लगभग 11 सालों बाद एक बार फिर से रिंग में रिटर्न करने वाले हैं। आपको बता दें कि वो WWE के एक बड़े शो का हिस्सा बनने वाले हैं। उन्होंने एक भावुक संदेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया। WWE की रिंग में जेमी नोबल का होगा रिटर्न जेमी नोबल को 2009 में खतरनाक बैक इंजरी हो गई थी और इसी कारण से थोड़े समय बाद उन्हें रिटायर होना पड़ा। बाद में उन्होंने WWE में बैकस्टेज काम करना शुरू किया। सैथ रॉलिंस के साथ उनके नाम को सबसे ज्यादा सराहना मिली थी जब वो J&J Security का हिस्सा थे। बाद में उन्होंने एक बार फिर बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में अपना काम जारी रखा। सालों से वो यह काम कर रहे हैं और उनका अभी तक इन-रिंग रिटर्न देखने को नहीं मिला है। उन्होंने थोड़े समय पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें उन्होंने बताया कि वो WWE में अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। यह मैच उनके होमटाउन में होगा। उन्होंने कहा, अब यह आधिकारिक तौर पर तय हो गया है। 11 दिसंबर को चार्ल्सटन सिविक सेंटर, WV में मैं संभावित रूप से आखिरी बार इतिहास की सबसे महान कंपनी WWE में रेसलिंग करने वाला हूँ। लगभग 11 साल हो गए हैं, जब मुझे मजबूरन रिंग से दूर रहना पड़ा था। अब मुझे मेरे लोगों, मेरे स्टेट और मेरे परिवार के सामने एक और मौका मिलने वाला है। मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं विजेता बनकर बाहर निकलूंगा या फिर मैं पूरी जान लगाकर सबसे बेहतर प्रदर्शन करूंगा। जितना भी सपोर्ट उस शो को मिलेगा, जिसमें मैं रहूंगा तो मैं इस चीज़ को जरूर अप्रिशिएट करूंगा। सभी को धन्यवाद!! भगवान आपका भला करें और WV का भी भला करें!!यह रही जेमी नोबल की इंस्टाग्राम पोस्ट: View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि 11 दिसंबर को WWE का एक लाइव इवेंट वेस्ट वर्जीनिया में होगा और इसमें जेमी किसी का सामना कर सकते हैं। आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस ने एक फोटो पोस्ट करके इस मैच के संकेत दिए हैं।WrestleSR@wrestle_srWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।