'वापस आया तो बहुत बड़ा बदलाव लाऊंगा'- WWE से निकाले गए रेसलर ने भरी हुंकार

WWE
पूर्व WWE सुपरस्टार की आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Matt Cardona Potential WWE Return: पूर्व WWE सुपरस्टार ज़ैक रायडर (Zack Ryder) को अब मैट कार्डोना के नाम से जाना जाता है। वो आए दिन WWE में अपनी दोबारा वापसी को लेकर बयान देते रहते हैं। कंपनी से जाने के बाद उनका प्रोफेशनल रेसलिंग करियर बहुत अच्छा रहा है। अन्य कंपनियों में जाकर उन्होंने काफी सफलता अर्जित की है। WWE में कार्डोना ने लंबे समय तक काम किया था। करीब एक दशक तक उन्होंने अपने फैंस का मनोरंजन किया। अब उन्होंने अपनी वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। मैट ने कहा कि वो वापसी कर बदलाव लाना चाहते हैं।

साल 2020 में WWE ने मैट कार्डोना को रिलीज कर दिया था। बजट में कटौती के कारण ये बड़ा फैसला लिया गया था। जब उन्हें रिलीज किया गया तो कई लोगों को काफी हैरानी हुई थी। हालांकि, उनके साथ कुछ अन्य बड़े स्टार्स को भी बाहर का रास्ता दिखा गया था। मैट ने WWE से जाने के बाद अपने करियर को फिर से स्थापित किया है। उन्होंने NWA, TNA और GCW में टाइटल हासिल किया। इसके अलावा उनका जलवा AEW में भी देखने को मिला।

मैट कार्डोना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने WWE में अपनी वापसी और लक्ष्य को लेकर कहा,

मैंने सिर्फ एक प्रो रेसलर बनने का सपना नहीं देखा था। मैंने एक टॉप गाय बनने का ड्रीम देखा था। इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपके पास गोल होना चाहिए। मैं अपने करियर में भाग्यशाली रहा हूं। 20 साल में कई उतार-चढ़ाव। लेकिन मुझे कभी भी बड़ी चीज नहीं मिली। मैंने कभी WWE वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता। ये ही लक्ष्य होना चाहिए। अगर ये गोल नहीं है तो हम क्या कर रहे हैं? मैं क्या कर रहा हूं? हो सकता है कि मैं कभी इस लक्ष्य को हासिल ना कर पाऊं लेकिन मैं प्रयास करते हुए मर जाऊंगा।

उन्होंने आगे कहा,

मुझे इंडीपेंडेंट सर्किट से प्यार है। मुझे इसकी हर चीज से प्यार है। मैंने बहुत पैसा भी कमाया। मुझे लगता है कि ये बहुत बढ़िया है और मैं हमेशा के लिए इसे कर सकता हूं। ऐसा दिन भी आता है जब मैं सोचता हूं कि जीवन के साथ क्या कर रहा हूं? मैं WWE में जाना चाहता हूं। हर कोई वहां जाना चाहता है। मुझे पता है कि वापस आ गया तो बहुत बड़ा बदलाव लाऊंगा।

youtube-cover

क्या मैट कार्डोना की WWE में वापसी हो पाएगी?

मैट कार्डोना ने साल 2024 की शुरूआत में फिर से TNA में वापसी कर ली है। हालांकि, पांव में चोट लगने के कारण वो कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए थे। अब दोबारा उन्होंने वापसी कर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। कार्डोना ने एक बार फिर WWE में अपनी वापसी की इच्छा व्यक्त की है। ट्रिपल एच के एरा में रिलीज किए गई कई स्टार्स ने दोबारा कंपनी में एंट्री कर ली है। हो सकता है कि फ्यूचर में मैट का धमाल भी WWE में देखने को मिले।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now