रोमन रेंस(Roman Reigns) ने हाल ही में UFC फाइटर डेनियल कॉर्मियर(Daniel Cormier) को चुनौती दी थी और इसके बाद इस चुनौती को डेनियल ने स्वीकार कर लिया था। यहां तक की पॉल हेमन को भी डेनियल ने जवाब दे दिया है। डेनियल ब्रायन ने अब विंस मैकमैहन(Vince McMahon) और ट्रिपल एच(Triple H) को भी संदेश दिया है कि वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच चाहते हैं। ESPN को दिए गए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने डेनियल को चैलेंज किया था और इसके बाद पॉल हेमन ने भी बहुत कुछ इंटरव्यू में कहा था।ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच में WWE ने जोड़ी अनोखी खतरनाक शर्तरोमन रेंस के खिलाफ मैच की हुई मांगसोशल मीडिया पर पॉल हेमन ने डेनियल कॉर्मियर का जमकर मजाक बनाया। इससे पहले रोमन रेंस ने भी ये काम किया था। अब डेनियल ने गुस्से में आकर पॉल हेमन को भी जवाब दिया है। इसके बाद विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच से मैच की गुहार भी लगा दी है। LMAO!@dc_mma tagged an imposter @WWERomanReigns account, hoping the #UniversalChampion doesn't see this nonsense. Fight ROMAN REIGNS? #DC would be lucky to be in @WWE as enhancement talent!His biggest moment in @UFC was getting shoved across the Octagon by @BrockLesnar! pic.twitter.com/wW0ypa31Ec— Paul Heyman (@HeymanHustle) April 2, 2021डेनियल कॉर्मियर इसके बाद काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को मैच के लिए संदेश भेजा है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीMy advisor @arielhelwani is waiting by the phone. Its time to stop talking and let’s make this real! I’m 42 years old with a bad back and I’m whippin you any day of the week. Your move @VinceMcMahon @HHH this my yard , I’m the big dog! https://t.co/kpTdyT05Y9— Daniel Cormier (@dc_mma) April 2, 2021ESPN को हाल ही में रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया और सीधे-सीधे उन्होंने पूर्व UFC डबल चैंपियन को बुरी तरह मारने की धमकी दी थी।ईमानदारी से कहूं तो मैं डेनियल के साथ वन ऑन वन मुकाबला चाहता हूं। वन ऑन वन मैच में किसी को भी मैं बुरी तरह मार सकता हूं। चाहे वो डेनियल ब्रायन हो, ऐज हो या फिर डेनियल कॉर्मियर हो। टेबल के पीछे से अब उन्हें हार निकलना चाहिए और जिम में दोबारा आना चाहिए। क्या पता उन्हें मेरे साथ फाइट का मौका मिल जाए। मुझे नहीं पता लेकिन ये एक शॉर्ट स्टोरी हो सकती है।कॉर्मियर ने भी इस चुनौती को तुरंत स्वीकार कर लिया था। Watch your mouth @RomanReignsWWE ! I’ll dance with the big dog! @arielhelwani @espnmma @wwe pic.twitter.com/HwMzxxSDQd— Daniel Cormier (@dc_mma) April 1, 2021डेनियल कॉर्मियर का दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं और रोमन रेंस WWE में मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। ब्रॉक लैसनर और डेनियल का मुकबला तो अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन अब रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।