39 साल का पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग की वापसी से खुश, दिल छू लेने वाली बात बोली

Ankit
WWE
WWE

WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने वापसी क्या की कई सारे सवाल उनके मुकाबले को लेकर खड़े हो गए। इस हफ्ते रॉ (RAW) में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने एंट्री करते हुए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को रॉयल रंबल (Royal Rumble) में टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल घोषना इस मैच को लेकर नहीं हुई है। अब WWE के पूर्व और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) ने कहा है कि उन्हें गोल्डबर्ग (Goldberg) की वापसी और उनके एक और मैच से कोई दिक्कत नहीं है।

Ad

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दिया WWE में अपने 36 साल के पुराने दुश्मन को सोशल मीडिया पर मुंह तोड़ जवाब

WWE के NXT चैंपियन फिन बैलर ने हाल ही में spoke with Metor.co.Uk से बात करते हुए अपने कुछ विचार सामने रखे। फिन बैलर ने WWE RAW की लैजेंड नाइट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। फिन बैलर ने साफ साफ कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है कि बड़े नामों ने वापसी की है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक रात के लिए क्यों हमेशा ऐसा होना चाहिए, साथ ही उन्होंने दिग्गजों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाए

ये वो लोग है जिन्होंने अपनी विरासत को संभाला है और सालों तक बेहतरीन काम किया है। ये सिर्फ एक रात के लिए इनको हमेशा आना चाहिए । इनके आने से मुझे तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

ये भी पढ़ें: 99 WWE सुपरस्टार्स और उनका जन्मदिन कब होता है: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर का जन्म किस साल में हुआ?

मेरे लिए ये वैसा है कि जब लहरे तेज आती है तो जहाज अपने आप ऊपर हो जाता है। अगर हम गोल्डबर्ग को शो पर ला रहे हैं तो हम शो को एक रात के लिए अच्छा बना रहे हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ एक रात के लिए नहीं आना चाहिए। मैं सभी दिग्गजों का स्वागत करता हूं।

WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग का मैच होना तय है

दिग्गज गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने आते ही WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को धक्का दिया जबकि उनके टाइटल पर नजर रख दी है। गोल्डबर्ग दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबकि रेसलमेनिया 36 में आखिरी मैच लड़ था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications