फिन बैलर WWE के टॉप स्टार हैं और वह स्मैकडाउन का अहम हिस्सा हैं। फिन बैलर और फॉक्स स्पोर्ट्स मैक्सिको की एंकर वेरो रोड्रिगेज की अब सगाई हो चुकी है। पिछले काफी समय से यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब वह साथ आ चुके हैं।कुछ समय पहले से ही दोनों के रिलेशन को लेकर काफी सारी खबरे सामने आ रही थी। हाल ही में दोनों की एक साथ फोटो सामने आई थी, जिसके जरिए द डीमन किंग फिन बैलर ने अपने रिश्ते की बात दुनिया के सामने रखी।फिन बैलर और वेरो रोड्रिगेज की एंगेजमेंट की रिपोर्ट्स सही साबित हो चुकी है। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लेटर ने भी पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की सगाई की खबर पर मुहर लगाई। वेरो रोड्रिगेज WWE की बहुत बड़ी फैन हैं और अब उन्हें प्रोडक्ट से जुड़े रहने का बहुत बड़ा कारण मिल चुका है।ये भी पढ़ें:- इन 33 WWE सुपरस्टार्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वरुण धवनवेरो रोड्रिगेज फॉक्स स्पोर्ट्स मैक्सिको पर डब्लू डब्लू ई (WWE) सैटरडे शो होस्ट करती हैं। इस फोटो में वेरो की बाएं हाथ में रिंग दिख रही है और कैप्शन में Ay लिखा है, जिसका मतलब हिंदी में 'हां' होता है। फोटो के हिसाब से शायद फिन बैलर ने उन्हें 11 तारीख को सगाई के लिए प्रपोज़ किया और वेरो ने 'हां' कर दी होगी। असल तारीख तो फिलहाल सामने नहीं आई है। View this post on Instagram Ay✨ A post shared by verolaguera (@verolaguera) on Jul 10, 2019 at 5:51pm PDTकुछ समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि फिन बैलर समरस्लैम के बाद कुछ महीनों तक WWE की रिंग से दूर रहना चाहते हैं। शायद वह अपनी गर्लफ्रैंड वेरो के साथ कुछ समय बिताने का प्लान बना रहे हैं। फिन बैलर और वेरो रोड्रिगेज को उनकी सगाई के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा की ओर बहुत-बहुत बधाई। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं