Raw में ड्राफ्ट होने से पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन हुआ खफा, WWE के ऊपर दिखाया गुस्सा

Enter caption

स्मैकडाउन के 11 अक्टूबर को हुए शो के दौरान ड्राफ्ट की शुरुआत हुई। इस ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स को अलग-अलग ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। इस ड्राफ्ट के बाद केविन ओवेंस डब्लू डब्लू ई (WWE) मैनेजमेंट से काफी ज्यादा निराश नज़र आए और उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर के अपना गुस्सा दिखाया। आप को बता दें कि केविन ओवेंस को तीसरे राउंड में रॉ ने 13वे स्टार के रूप में चुना था। उनसे पहले रॉ में मैकइंटायर, रिकोशे, बॉबी लैश्ले और लेसी इवांस को ड्राफ्ट कर दिया गया था।

केविन ओवेंस ने ट्वीट करते हुए कहा कि WWE की डिजिटल टीम ने उनसे रॉ में ड्राफ्ट होने के बाद उनके विचार जानने की कोशिश की थी। मैंने उन्हें ईमानदारी से जवाब दिया था। इसके बाद उन्होंने इस वीडियो फुटेज को पोस्ट नहीं किया क्योंकि वो इस ड्राफ्ट से खफा थे और वो अभी भी हैं। राउंड 3 का मतलब एक बार फिर से उन्हें खुद को साबित करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

गौरतलब है कि चोट से वापसी के बाद से ओवेंस का करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है। वो लगातार मिडकार्ड के रेसलर बन कर रह गए हैं। रेसलमेनिया में उनका सामना ब्रायन से WWE चैंपियनशिप के लिए होना था लेकिन इसके बाद उनकी जगह कोफी ने ले ली थी। जिसके बाद वो लगातार मेन इवेंट से दूर हैं। हाल में ही उन्होंने स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन को हराया था। इस जीत के बाद उन्होंने शेन को शो से बाहर कर दिया था।वहीं अब उन्हें रॉ में ड्राफ्ट कर दिया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में कैसे ओवेंस को बुक करता है।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं