Seth Rollins: WWE में थोड़े समय पहले ही जेमी नोबल (Jamie Nobile) ने अपना आखिरी मैच लड़ा था। हाल ही में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का एक बयान सामने आया है। इसमें उनका मानना है कि शायद नोबल ने अपना आखिरी मैच नहीं लड़ा है। उनके अनुसार जेमी आगे भी एक्शन में नज़र आ सकते हैं। WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस ने जेमी नोबल को लेकर दिया बड़ा बयान थोड़े समय पहले WWE के वेस्ट वर्जिनिया में हुए लाइव इवेंट में जेमी नोबल ने रिंग में वापसी की थी। नोबल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिज हॉलैंड और बुच के साथ टीम बनाकर द उसोज़, सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच लड़ा था। असल में यह 8 मैन टैग टीम मैच था और इस मुकाबले में ब्लडलाइन को हार का सामना करना पड़ा था। नोबल ने ज़ेन को पिन करके जीत हासिल कर ली थी। Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappJamie Noble wrestled tonight at a WWE live event.7953256Jamie Noble wrestled tonight at a WWE live event. https://t.co/15Q60SDL9cबाद में जेमी नोबल ने अपने परिवार के साथ एक भावुक सेलिब्रेशन किया था। यह उनके लिए सही मायने में खास पल था क्योंकि उन्हें रिंग में अपना आखिरी मैच लड़ने का मौका मिल गया था। WWE ने अब इस मैच से जुड़ी एक बैकस्टेज वीडियो शेयर की है। इसमें सैथ रॉलिंस, ड्रू गुलक और अन्य सुपरस्टार्स ने जेमी और उनके आखिरी मैच को लेकर बात की है। इसी बीच सैथ ने बड़ा दावा किया। उनका मानना है कि शायद जेमी आखिरी बार रिंग में नज़र नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनके लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ क्योंकि उन्हें एक बार फिर अपना नाम सुनने, आइसल से जाने, रिंग में कदम रखने और शायद आखिरी बार काम करने का मौका मिलेगा। मैं उनपर भरोसा नहीं करता। मुझे पता है कि उन्होंने बोला है कि यह उनका आखिरी मैच है लेकिन हमें आगे देखना होगा कि क्या होता है। आप नीचे दी गई वीडियो में 4:18-4:32 के बीच सैथ रॉलिंस का बयान देख सकते हैं:पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और जेमी नोबल अच्छे दोस्त रहे हैं और उन्होंने साथ काम किया है। ऐसे में रॉलिंस को शायद WWE प्रोड्यूसर के बारे में अच्छे से पता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।