WWE समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। पिछले हफ्ते ही इस मैच का ऐलान ऑफिशियल किया गया था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) ने अब बड़ा बयान दे दिया है। बैलर ने कहा कि वो इस पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच चाहते हैं। यानि की बैलर अब सीना और रेंस के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। सीना और रेंस की राइवलरी में बैलर भी पिछले दो हफ्तों से शामिल है।
रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच में आएगा नया मोड़
जॉन सीना ने WWE में वापसी के बाद रेंस को चुनौती दी थी। रेंस ने इस चुनौती को स्वीकार नहीं किया था। बैलर ने इसके बाद एंट्री कर रेंस को चैलेंज किया। रेंस ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली। पिछले हफ्ते बैलर और रेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होने वाला था। बैलर के ऊपर कॉर्बिन ने अटैक कर दिया था। इसके बाद कॉर्बिन को रिंग से बाहर भेजकर सीना ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए। इसके बाद मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया था।
WWE Die Woche को हाल ही में फिन बैलर ने अपना इंटरव्यू दिया। बैलर ने सीना और रेंस के मैच को लेकर कहा,
रोमन रेंस और मेरा बिजनेस अभी खत्म नहीं हुआ। स्थिति बहुत अच्छी है और सीना के आने से मेरी इज्जत भी बढ़ गई है। रेंस और सीना के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल होना चाहता हूं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इन दोनों की राइवलरी के बाद मैं शामिल हो सकता हूं। रेंस ने मेरा चैलेंज स्वीकार किया था और ये आगे भी जारी रह सकता है। मुझे नहीं पता कि ट्रिपल थ्रेट होगा या नहीं लेकिन अगर ऐसा होगा तो फिर ये काफी शानदार होगा। मैं ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियन बनने आया हूं। दोनों के खिलाफ पहले मैं लड़ चुका हूं लेकिन मैं अभी रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं।
वैसे बैलर अभी इस मैच कार्ड से बाहर नहीं हुए है। SummerSlam को अभी कुछ हफ्ते बाकि है और ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस को कुछ अलग देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते फिर कुछ नया मोड़ सीना और रेंस के मैच में आ सकता है। शायद बैलर भी इस मैच में शामिल हो सकते हैं।