Brock Lesnar: साल 2022 WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के लिए शानदार रहा। फेस के रूप में जबरदस्त काम उन्होंने किया। फैंस ने भी उन्हें खास अंदाज में चीयर किया। खैर दिग्गज और पूर्व WCW स्टार आइस ट्रेन (Ice Train) ने कहा कि लैसनर का पिछला साल सबसे अच्छा रहा। उन्होंने ब्रॉक को "Male Wrestler of the Year" 2022 का खिताब दिया।
लैसनर ने पिछले साल की शुरूआत Day 1 इवेंट में WWE चैंपियन बनकर की। Royal Rumble में वो रोमन रेंस की वजह से WWE चैंपियनशिप हार गए थे। इसके बाद Elimination Chamber में फिर से उन्होंने इस टाइटल को जीता। ब्रॉक लैसनर ने फिर WrestleMania और SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा। बॉबी लैश्ले के साथ भी उनकी राइवलरी जबरदस्त रही।
UnSKripted के हालिया एपिसोड में "Male Wrestler of the Year" 2022 को लेकर आइस ट्रेन ने कहा,
मैं ब्रॉन ब्रेकर के साथ जाऊंगा। वो इसके लिए नॉमिनेट नहीं है। इस लिहाज से मैं अब ब्रॉक लैसनर के साथ जाऊंगा। उन्होंने पिछले साल अच्छा काम किया था।
WWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का ओमोस के साथ होगा मैच
WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर का ऐसा मैच होगा जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। फैंस को लगा था कि इस बार उनका मुकाबला गुंथर के साथ होगा। ये नहीं हो पाया। लिस्ट में ब्रे वायट का नाम भी शामिल था। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रे के साथ काम करने के लिए खुद लैसनर ने मना कर दिया था। अंत में कंपनी ने चौंकाने वाला फैसला लिया और लैसनर का मुकाबला ओमोस के साथ तय कर दिया।
लैसनर के सामने ओमोस बिल्कुल भी नहीं टिकते हैं। ओमोस की हाइट बहुत ज्यादा है। इस वजह से ही सभी मुकाबले को लेकर चर्चा कर रहे हैं। लैसनर सुपलेक्स और एफ-5 कैसे ओमोस को लगाएंगे? ये सभी के दिमाग में सवाल गूंज रहा है। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में दोनों का आमना-सामना हुआ था। ब्रॉक ने वहां पर ओमोस को सुपलेक्स लगाने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।