WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक का AEW में हो सकता है डेब्यू, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने हैरान करने वाला बयान देते हुए दिए संकेत

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर दिग्गज का दावा
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर दिग्गज का दावा

Chris Jericho on Possiblity Becky Lynch Joining AEW: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है। इसके बाद वह क्या करेंगी, इसे लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बीच एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने चौंकाने वाला बयान देकर सभी को सकते में डाल दिया है। उनका यह बयान उस समय आया है, जब फैंस को कोई नई जानकारी नहीं है।

Ad

बैकी लिंच WWE King and Queen of the Ring में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन के खिलाफ हार गई थीं। उसके बाद हुए Raw में वह रीमैच का हिस्सा थीं लेकिन उसमें भी उन्हें निराशा हाथ लगी। क्रिस जैरिको ने TMZ Sports के साथ बातचीत में यह माना कि वह नहीं जानते कि क्या बैकी AEW का हिस्सा होंगी, पर उनका मानना है कि उनके मालिक इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बैकी के AEW में जाने की संभावना पर कहा,

"जब क्रिस जैरिको ने वहां (AEW) साइन किया, तो WWE में सभी को ज्यादा पैसे मिलने लगे ताकि वह सब AEW को ज्वाइन ना करें। हमारे बॉस टोनी खान जैगुआर के मालिक हैं। आप जानते है कि उनके पास परिवार में बहुत पैसा है, तो वह यह खेल पूरे दिन खेल सकते हैं। हम इसकी वजह से ही विल ऑस्प्रे, मर्सेडीज़ मोने, काजूचिका ओकाडा को साइन कर पाए। जैसा आपने कहा बैकी लिंच।"

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,

"आज से पांच साल पहले बैकी लिंच के पास कोई और ऑप्शन नहीं होता। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह आ रही हैं, लेकिन एक ऑप्शन है और कौन जाने क्या हो सकता है? यह किसी ने नहीं सोचा था कि क्रिस जैरिको AEW का हिस्सा होंगे। जॉन मोक्सली, ब्रायन डेनियलसन या एडम कोल या कोई भी और सुपरस्टार जो आया है, उसके आने के बारे में किसी ने नहीं सोचा था।"
youtube-cover
Ad

पूर्व WWE होस्ट मैट कैंप ने बैकी लिंच के अगले कदम को लेकर दिया बड़ा बयान

मैट कैंप ने WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर अपने The Wrestling Matt Show पॉडकास्ट में विचार रखते हुए बयान दिया कि वह कहीं नहीं जा रही हैं। उनका मानना था कि अन्य WWE विमेंस रेसलर्स से अलग हटकर पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन अपनी बेटी के साथ समय बिता सकती हैं। वह चाहें तो एक और बच्चे की प्लानिंग कर सकती हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगता कि बैकी लिंच AEW जा रही हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications