WWE को मिला 'अगला' Brock Lesnar, 27 साल के रेसलर पर खेला जा रहा है दांव, दिग्गज का दावा

WWE
WWE सुपरस्टार को लेकर आया बयान (Photo: WWE.com)

WWE Views Bron Breakker As Their Next Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का बहुत बड़ा नाम है। अपनी मेहनत से उन्होंने बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। लगातार ये चर्चा चलती रहती है कि उनका जैसा कोई सुपरस्टार आएगा या किसी को कंपनी द्वारा बिल्ड किया जाएगा। आए दिन कई नामों पर चर्चा चलती रहती है। वैसे WWE द्वारा पिछले कुछ सालों में उभरते टैलेंट पर इनवेस्ट किया जा रहा है। खैर WWE की क्रिएटिव टीम के पूर्व सदस्य और दिग्गज एक्टर फ्रेडी प्रिंस जूनियर (Freddie Prinze Junior) ने अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कंपनी 27 साल के ब्रॉन ब्रेकर को अगले लैसनर के रूप में देख रही है। यानि की उनके ऊपर बड़ा दांव खेला जा रहा है।

Ad

ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अपनी अपार ताकत से उन्होंने बता दिया है कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं। दो बार वो इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हासिल कर चुके हैं। कंपनी उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रही है। इससे पहले NXT में भी उन्होंने तीन साल गजब का काम किया था। दो बार उन्होंने NXT चैंपियनशिप भी हासिल की थी। ब्रेकर को आगे जाकर और तगड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है।

Ad

Freddie पॉडकास्ट पर बोलते हुए दिग्गज ने ब्रॉक ब्रेकर के फ्यूचर पर चर्चा की। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ब्रेकर को अभी काफी सुधार की जरूरत है। इस बीच प्रिंस जूनियर ने बताया कि WWE उन्हें अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में देख रही है। फ्रेडी प्रिंस जूनियर के अनुसार,

मैं चाहता हूं कि ब्रॉन ब्रेकर Netflix के लिए तैयार रहें। मुझे पता है कि WWE उन्हें अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में देख रही है। ब्रेकर बहुत बड़े सुपरस्टार बनने की राह पर हैं। ब्रेकर को कंपनी ने एक-दो साल देने चाहिए। उसके बाद उनका माइक स्किल भी बहुत तगड़ा हो जाएगा।
Ad

WWE रिंग में कब होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी?

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स के खिलाफ हार मिली थी। तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। उनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ट्रिपल एच ने कहा था कि ब्रॉक का रिटर्न उनके ऊपर ही निर्भर रहेगा। उन्होंने ये भी बताया था कि द बीस्ट जब चाहें तब वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications