Seth Rollins: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद रॉ (Raw) का एपिसोड काफी निराशाजनक रहा था। इस दौरान कई बड़े बदलाव हुए थे। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सैगमेंट अचानक कैंसिल हो गया था और वो बिना कुछ बोले बैकस्टेज चले गए थे। बाद में एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें दिखाया गया था कि क्रू मेंबर ने आकर सैथ को ब्रेक के बीच कुछ कहा था। इसके बाद सैथ गुस्से में दिख रहे थे। Wrestling with Freddie पॉडकास्ट के हालिया एडिशन में फ्रेडी प्रिंस जूनियर ने सैथ रॉलिंस के सैगमेंट को कैंसिल करने के बारे में बताया। वो उस समय रिंगसाइड पर ही थे। प्रिंस ने कहा,"सैथ रॉलिंस ने पूछा, 'यह क्या हो रहा है?!’ मैंने यह उन्हें बोलते हुए सुना। मुझे लगता है कि वो उनसे बहुत ज्यादा गुस्सा थे। मुझे लगता है कि बैकस्टेज जाने के बाद वो उस व्यक्ति पर भी गुस्सा हुए होंगे, जिसने चीज़ें बदली। अगर उनकी जगह मैं होता, तो मैं भी इतना ही गुस्सा होता। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने इस चीज़ को हैंडल किया, यह बहुत ही बढ़िया है। उन्होंने प्रोमो कट करने के बजाय सिर्फ माइक फेंका और चले गए।”jess 🍒 || remis pookie@planetgl0w#SethRollins: monster13041#SethRollins: monster https://t.co/WpwEnku1IpSeth Rollins को WWE का निर्णय बहुत बुरा लगा होगा, Freddie Prinze Jr का दावा पूर्व WWE राइटर ने इसी विषय पर बात करते हुए आगे कहा,“हमने उन्हें आपा खोते हुए देखा। अगर आप शो देख रहे थे, तो आप यह चीज़ नहीं देख पाए होंगे। वो गुस्से में थे और चिल्ला रहे थे। WWE कमर्शियल से वापस आया और उन्होंने माइक्रोफोन लिया। आप उनके चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर देख सकते थे, जहां उन्हें महसूस हो रहा होगा, मैं यह नहीं कर सकता। उन्होंने इस चीज़ से मुझे चौंका दिया और मैं काफी गुस्से में हूँ। मैं सिर्फ इंतजार करूंगा और क्राउड को उनके हिसाब से चीज़ें करने दूंगा। प्रोमो कट करने के बजाय उन्होंने माइक रिंग के बाहर फेंका और चले गए। आप मुझे कह सकते हैं कि यह चीज़ स्क्रिप्ट के अनुसार थी और यह चीज़ पूरी तरह प्लान की गई थी। इस तरह की कई चीज़ें आप बता सकते हैं। मुझे सही चीज़ पता है, क्योंकि मैंने इसे देखा था और यह सही थी।” Wrestling News@WrestlingNewsCoNothing confirmed but Seth Rollins’ segment may have been changed when he was in the ring.7501690WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।