पूर्व WWE चैंपियन ने Royal Rumble 2022 मैच जीतने को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस साल Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस इस साल Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं

पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने हाल ही में Royal Rumble 2022 को लेकर अपना लक्ष्य बताया है। एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में WWE में मौजूद सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं। एजे स्टाइल्स के नाम WWE में कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं। स्टाइल्स के पास इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम इवेंट के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

youtube-cover

Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स ने बताया कि उन्हें इस साल Royal Rumble मैच जीतने की जरूरत है क्योंकि वो अपने करियर में अभी तक यह मैच जीतने का खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं। स्टाइल्स ने इस मैच में आखिर तक फाइट करने का मन बना लिया है और वो मैच में लास्ट मैन स्टैंडिंग बनना चाहते हैं। एजे स्टाइल्स ने कहा-

"मुझे यह मैच जीतने की जरूरत है। मैंने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन मैंने कभी भी Royal Rumble नहीं जीता है। मैं यह मैच जीतूंगा। मैं मैच में आखिर तक जाना चाहता हूं, मैं लास्ट मैन स्टैंडिंग रहना चाहता हूं, तब मैं यह कह पाउंगा कि मैंने यह कर लिया है।"

WWE Royal Rumble 2022 में होने जा रहे दो बड़े चैंपियनशिप मैच के विजेता का एजे स्टाइल्स ने अनुमान लगाया

WWE Royal Rumble 2022 में दो बड़े चैंपियनशिप मैच होने जा रहे हैं। बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। वहीं, WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले का सामना करने वाले हैं। एजे स्टाइल्स का मानना है कि सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस को काफी अच्छे से जानते हैं। हालांकि, एजे स्टाइल्स की माने तो सैथ रॉलिंस Royal Rumble में रोमन रेंस को नहीं हरा पाएंगे क्योंकि वर्तमान समय में रोमन बिल्कुल अलग लेवल पर हैं।

वहीं, ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले के मैच के बारे में बात करते हुए स्टाइल्स ने कहा कि ब्रॉक लैसनर का वर्तमान समय में काफी अलग रूप देखने को मिल रहा है। स्टाइल्स ने यह भी कहा भी कहा कि सभी को बॉबी लैश्ले पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो इस स्टोरीलाइन के दौरान काफी शांत नजर आए थे।

बता दें, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच भी Royal Rumble में अपना टाइटल डिफेंड करने वाली हैं और उनका सामना डूड्रॉप से होने वाला है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि बैकी, डूड्रॉप को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगी।