WWE के पूर्व चैंपियन और द न्यू डे के अहम सदस्य बिग ई ने रिंग में वापसी कर ली है। चोट के कारण रिंग से दूर चल रहे बिग ई ने अपनी वापसी धमाकेदार तरीके से की और आते ही सिक्स मेन टैग टीम मुकबला लड़ा। द न्यू डे का मुकाबला डॉल्फ ज़िगलर, केविन ओवेंस और सैमी जेन की टीम के साथ हुआ।ये भी पढ़ें:WWE Stomping Grounds में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्टद न्यू डे ने बिग ई की वापसी का जश्न मनाने का निर्णय लिया और वे लोग रिंग की तरफ आए। उनकी टीम रिंग में पहुंची ही थी कि थोड़ी ही देर में जिगलर, ओवेंस और जेन वहां पहुंच गए। तीनों ने द न्यू डे पर तीखे वार किए जिसके जवाब में बिग ई और ज़ेवियर वुड्स ने भी उन्हें करारा जवाब दिया।HUGS FOR EVERYONE!!!! @WWEBigE is BACK on #SDLive! 🤗🤗🤗🤗 pic.twitter.com/dhNyZaM6mY— WWE (@WWE) June 12, 2019मुकाबले की शुरुआत से ही द न्यू डे ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले तो ज़ेवियर वुड्स ने सैमी जेन को बुरी तरह पीटा और फिर बिग ई ने भी जेन को मारकर अपनी वापसी की जश्न मनाया। जिगलर ने मौके का फायदा उठाकर रिंग के बाहर कोफी किंग्सटन पर हमला किया तो वहीं कुछ देर बाद केविन ओवेंस ने भी कोफी पर रिंग के बाहर हमला किया।मुकाबले का सबसे मजेदार लम्हा वह रहा जब बिग ई को टैग मिला और उनके सामने थे डॉल्फ जिगलर। बिग ई ने जिगलर को पकड़कर लगातार तीन जर्मन सुपलेक्स लगाए और जिगलर को बुरी तरह चित कर दिया। कोफी को फेस किक मारने के चक्कर में जिगलर गलती से अपने साथी सैमी जेन को ही मार बैठे।It isn't 2013 anymore... #SDLive @WWEBigE @HEELZiggler pic.twitter.com/e3XajwFr8w— WWE (@WWE) June 12, 2019कोफी को बचाने के लिए रिंग में आए ज़ेवियर वुड्स को जिगलर ने फेस किक लगाकर चित कर दिया, लेकिन कोफी और जेन ही मुकाबले के लिए टैग हासिल कर चुके थे। कोफी ने जेन को अपनी साइडकिक लगाकर चित कर दिया और फिर उन्हें पिन करके मुकाबला जीत लिया। देखना होगा कि बिग ई WWE में आगे क्या रोल अदा करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं