सुपर शोडाउन के बाद जून महीने का दूसरा WWE पीपीवी स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स होने वाला है। फैंस को ये नाम सुनने में बड़ा अजीब और अटपटा लग सकता है क्योंकि इस पे-पर-व्यू का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स 23 जून 2019 (भारत में 24 जून) को वॉशिंगटन के टकोमा डोम में होगा।हाल ही में खत्म हुए WWE सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिंस का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ था। इस मैच में सैथ अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे। अब एक बार फिर से इन दोनों के बीच टाइटल मैच होगा। यही हाल WWE चैंपियनशिप मैच का भी है। द न्यू डे के जेवियर वुड्स की दखल की वजह से डॉल्फ जिगलर की हार हुई, जिसके बाद उन्होंने स्टील केज मैच की मांग की और WWE ने उनकी मांग को स्वीकार भी कर लिया है।रोमन रेंस की बात करें, तो उन्हें सुपर शोडाउन में ड्रू मैकइंटायर के हाथों मैच में खामियाजा भुगतना पड़ा, इस मैच में जीत शेन की हुई थी।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि विंस मैकमैहन को अब रोमन रेंस पर भरोसा नहीं रहाWWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पे-पर-व्यू में होने वाले सभी मैचों की जानकारी-सैथ रॉलिंस (c) vs बैरन कॉर्बिन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-कोफी किंग्सटन (c) vs डॉल्फ जिगलर (WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)-बैकी लिंच (c) vs लेसी इवांस (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)-बेली (c) vs एलेक्सा ब्लिस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)-रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर (सिंगल्स मैच)-समोआ जो vs रिकोशे (यूएस चैंपियनशिप मैच)-बिग ई, जेवियर वुड्स vs केविन ओवेंस, सैमी जेन (टैग टीम )-डेनियल ब्रायन-एरिक रोवन Vs हैवी मशीनरी (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)-टोनी नीस vs अकीरा टोजावा vs ड्रू गुलक (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Our Superstars are putting their feet down. Here’s what coming up at #WWEStompingGrounds! A post shared by WWE (@wwe) on Jun 8, 2019 at 7:57am PDTWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं