Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई। WWE ने शायद एक और मैच समरस्लैम (SummerSlam) के लिए बचा रखा है। WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश (Kevin Nash) ने अब इनकी फ्यूड को लेकर बयान दिया है।Backlash में कोडी और लैसनर के बीच पहला मुकाबला हुआ था। वहां पर कोडी ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। इसके बाद WWE Night of Champions में कुछ दिन पहले दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ। वहां पर लैसनर ने जीत हासिल की थी। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में कोडी ने एक बार फिर लैसनर को ओपन चैलेंज दिया। यहां से संकेत मिल गए है कि एक और मैच दोनों के बीच होगा।Kliq This पॉडकास्ट पर केविन नैश ने कहा, ये लोग कोडी रोड्स को एक्सपोज करने में लगे हैं। मुझे इस बात पर खेद है, वो एक अच्छा हाई स्कूल पहलवान था। वो बेकार नहीं है, वो NCAA चैंपियन नहीं है, वो UCF चैंपियन नहीं है। कोडी रोड्स को मेडिकल क्लियर कैसे मिला? किसने ये काम किया। इस तरह का एंगल बेकार है। उनकी फ्यूड में ये एंगल मुझे बेकार लगा। इस चीज के बारे में किसी ने नहीं सोचा। Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स का हाथ तोड़ दिया था। कोडी WWE Night of Champions में टूटे हुए हाथ के साथ रिंग में लड़ने आए थे। लैसनर ने भी उनके हाथ में ही अटैक किया था। इस एंगल को लेकर केविन नैश ने नाराजगी जताई है। View this post on Instagram Instagram PostWWE टीवी पर Brock Lesnar कब वापसी करेंगे?खैर लैसनर और कोडी की राइवलरी में आगे क्या कुछ देखने को मिलेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। कंपनी ने कुछ ना कुछ प्लान जरूर बनाया होगा। कोडी को इस समय तगड़ा बेबीफेस दिखाया जा रहा है। लैसनर के साथ काम करने से उन्हें जरूर फायदा होगा। द बीस्ट WWE टीवी पर कब नज़र आएंगे ये भी देखने वाली बात होगी। वो कोडी को क्या जवाब देंगे इस पर सब निर्भर करेगा।WWE@WWE"BROCK LESNAR IS AFRAID OF CODY RHODES!"#WWERaw7921933WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।