WWE दिग्गज ने WrestleMania में चैंपियनशिप जीतने का ठोका दावा, Elimination Chamber 2024 से पहले किया साथी रेसलर से बहुत बड़ा वादा

bobby lashley promises bronson reed
WWE दिग्गज ने साथी रेसलर से किया वादा

WWE: बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) WWE रोस्टर के सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और अब एक बार फिर चैंपियनशिप मैच पाने की कगार पर खड़े हैं। उन्होंने हाल ही में मेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच के लिए क्वालीफाई किया है, जिसके बाद उन्होंने एक साथी रेसलर को चैंपियनशिप मैच देने का वादा किया है।

बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन्सन रीड को हराकर मेंस चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई किया है। चूंकि Elimination Chamber 2024 ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है और चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई ना कर पाने को लेकर रीड बहुत दुखी थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लोगों से माफी मांगी थी। खैर अब लैश्ले ने कहा है कि वो अगर WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने तो जरूर ब्रॉन्सन रीड के साथ चैंपियनशिप मैच लड़ेंगे।

बॉबी लैश्ले ने सोशल मीडिया पर लिखा:

"आपने किसी को निराश नहीं किया है और आप एक बेहतरीन रेसलर हैं। मैं Elimination Chamber मैच को जीतने और WrestleMania में सैथ रॉलिंस को हराकर चैंपियन बनने के बाद पहली बार आपके खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करूंगा। ये हमारी डील रही।"

बॉबी लैश्ले ने वादा तो कर दिया है, लेकिन इसे पूरा कर पाना काफी मुश्किल होगा। उन्हें पहले Elimination Chamber मैच और उसके बाद WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस की चुनौती से पार पाना होगा। खैर लैश्ले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उन्हें कठिन परिस्थितियों का काफी अनुभव है।

WWE Elimination Chamber 2024 में Bobby Lashley के सामने बेहद कठिन चुनौती

WWE Elimination Chamber 2024 में मेंस सुपरस्टार्स के बीच होने वाले चैंबर मैच के विजेता को WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट मिलेगा। इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले को एक या दो नहीं बल्कि 5 अलग-अलग प्रतिद्वंदियों की चुनौती से पार पाना होगा, जिनमें एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर शामिल हैं

ये पांचों रेसलर्स ऐसे हैं, जो एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करना चाहेंगे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस Elimination Chamber मैच पर काफी लोगों की नज़रें टिकी होंगी और देखना दिलचस्प होगा कि लैश्ले अपने दावों पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications