जानिए खतरनाक Elimination Chamber मैच के लिए किन WWE Superstars ने किया है क्वालीफाई: दिग्गज लगाएंगे पूरा जोर

WWE
WWE Elimination Chamber मैच में कौन-कौन से स्टार्स हिस्सा लेंगे?

WWE: एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber 2024) का आयोजन इस साल पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। यह पहला मौका जब इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। कंपनी ने इवेंट के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है और सभी की नज़र इसके ऊपर होने वाली है।

हालांकि, सबसे ज्यादा बात इस इवेंट में होने वाले ट्रेडिशनल Elimination Chamber मैच की होती है। इस खतरनाक मैच में कुल 6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और अंत में सिर्फ एक ही सुपरस्टार जीतने में कामयाब होता है। WWE ने 2024 Elimination Chamber के लिए दो चैंबर मैचों को बुक किया है।

मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania XL का कंफर्म टिकट मिल जाएगा। फैंस को बता दें कि मेंस चैंबर मैच का विजेता साल के सबसे बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। दूसरी तरफ विमेंस चैंबर मैच की विजेता रिया रिप्ली vs नाया जैक्स मैच के विनर को WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं।

इस साल कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाले हैं और देखना होगा कि कौन से दो सुपरस्टार्स चैंपियनशिप मैच पाने में कामयाब होते हैं।

Elimination Chamber मैच में कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं?

मेंस Elimination Chamber मैच कौन-कौन हिस्सा लेना वाला है?

ड्रू मैकइंटायर: SmackDown (9 फरवरी) में एजे स्टाइल्स को दी थी शिकस्त।

रैंडी ऑर्टन: SmackDown (9 फरवरी) में सैमी ज़ेन को मात देकर किया था क्वालीफाई।

बॉबी लैश्ले: Raw (12 फरवरी) में ब्रॉन्सन रीड को हराकर किया क्वालीफाई।

एलए नाइट: आईवार (12 फरवरी) को Raw में मात देते हुए चैंबर मैच में बनाई जगह।

लोगन पॉल: SmackDown (16 फरवरी) में द मिज़ के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए किया क्वालीफाई।

केविन ओवेंस: SmackDown (16 फरवरी) में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो को शिकस्त देते हुए किया क्वालीफाई।

विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए किन स्टार्स ने किया है क्वालीफाई?

बैकी लिंच: Raw (5 फरवरी) में शेना बैज़लर को मात देकर किया क्वालीफाई।

बियांंका ब्लेयर: SmackDown (9 फरवरी) में मीचीन के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए किया क्वालीफाई।

लिव मॉर्गन: Raw (12 फरवरी) में ज़ोई स्टार्क को शिकस्त देते हुए किया क्वालीफाई।

नेओमी: SmackDown (16 फरवरी) में एल्बा फायर को हराते हुए किया क्वालीफाई।

टिफनी स्ट्रैटन: SmackDown (16 फरवरी) में ज़ेलिना वेगा के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए किया क्वालीफाई।

राकेल रॉड्रिगेज़: Raw (19 फरवरी) में हुए बैटल रॉयल को जीतकर किया क्वालीफाई।

Quick Links