WWE SmackDown में मौजूदा चैंपियन, रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर समेत 4 स्टार्स ने Elimination Chamber मैच में बनाई जगह, सबसे बड़े हील को मिली करारी हार 

मौजूदा WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल
मौजूदा WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल

Elimination Chamber: WWE SmackDown में इस हफ्ते 2 मेंस और 2 विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) में दो कट्टर दुश्मनों ने मेंस Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाई। वहीं, विमेंस Elimination Chamber मैच में पूर्व NXT चैंपियन के साथ-साथ रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने अपना स्थान पक्का किया।

इस हफ्ते SmackDown में पहले क्वालीफाइंग मैच में केविन ओवेंस का डॉमिनिक मिस्टीरियो से सामना हुआ। डॉमिनिक ने इस मुकाबले में केविन को काफी फाइट दी। हालांकि, अंत में रिंगसाइड पर मौजूद आर-ट्रुथ से बात करने के चक्कर में हील स्टार का मैच से ध्यान हट गया। इसका फायदा उठाकर केविन ने मिस्टीरियो को अपना फिनिशर देकर Elimination Chamber मैच में जगह बना ली। देखा जाए तो सबसे बड़े हील के लिए यह करारी हार है।

वहीं, टिफनी स्ट्रैटन ने ज़ेलिना वेगा जबकि जिमी उसो की वाइफ नेओमी ने एल्बा फायर को हराकर विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई किया। यूएस चैंपियन लोगन पॉल भी SmackDown में एक्शन में दिखाई दिए और उन्होंने द मिज़ के साथ जबरदस्त मैच के बाद उन्हें SKF पंच जड़कर अपने करियर में पहली बार Elimination Chamber मैच में जगह बनाई।

WWE Raw में मिलेगा विमेंस Elimination Chamber मैच का आखिरी प्रतिद्वंदी

WWE मेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने जा रहे सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस मुकाबले में रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस, एलए नाइट, लोगन पॉल और बॉबी लैश्ले कम्पीट करने वाले हैं। वहीं, विमेंस Elimination Chamber मैच में अभी तक बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर, टिफनी स्ट्रैटन, लिव मॉर्गन और नेओमी जगह बना चुकी हैं। इस मुकाबले में अभी एक और सुपरस्टार को शामिल किया जाना बाकी है।

बता दें, Raw के अगले एपिसोड में एक लास्ट चांस बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया जाने वाला है। अफवाहों की माने तो जेड कार्गिल यह मैच जीतकर विमेंस Elimination Chamber मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो इस मुकाबले को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा। बता दें, कार्गिल ने इस साल विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। जेड इस हफ्ते SmackDown में जनरल मैनेजर निक एल्डिस के साथ बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आई थीं

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now