WWE छोड़कर AEW का हिस्सा बने खतरनाक रेसलर का हुआ डेब्यू, दो सुपरस्टार्स को अकेले चटाई धूल

Ujjaval
पूर्व WWE चैंपियन ने AEW में पहला मैच जीता (Photo: Bobby Lashley Instagram)
पूर्व WWE चैंपियन ने AEW में पहला मैच जीता (Photo: Bobby Lashley Instagram)

Bobby Lashley Makes AEW In-Ring Debut: पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने कुछ समय पहले ही AEW में अपना डेब्यू किया था। वो इसके बाद से स्वर्व स्ट्रिकलैंड (Swerve Strickland) के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। फैंस उनके इन-रिंग डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिर यह देखने को मिल गया है। बॉबी लैश्ले ने AEW Dynamite में डेब्यू करते हुए बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

Ad

AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा MVP ने बताया था कि बॉबी लैश्ले का इसी शो में इन-रिंग डेब्यू होने वाला है। ऑल माइटी ने रिंग में शानदार एंट्री की और यहां उनका सामना दो सुपरस्टार्स से हुआ। दोनों ही लोकल रेसलर्स थे, जिनका नाम जो कीस और चीज़बर्गर था। इस हैंडीकैप मैच में बॉबी लैश्ले ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया।

बॉबी लैश्ले ने अंत में जो कीस पर स्पीयर लगाया और उन्हें हर्ट लॉक में फंसा लिया। इसी के चलते रेफरी ने मैच का अंत कर दिया और ऑल माइटी ने दोनों को अकेले धूल चटाते हुए आसान जीत प्राप्त की। बॉबी को काफी डॉमिनेंट दिखाया गया। मैच के बाद स्वर्व स्ट्रिकलैंड ने पीछे से आकर बॉबी पर हमला कर दिया और फिर वो MVP-शेल्टन बैंजामिन को देखकर भाग गए।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन का AEW Full Gear 2024 इवेंट में होगा धमाकेदार मैच

बॉबी लैश्ले का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2024 के मध्य में WWE से खत्म हो गया था और इसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के संकेत दिए थे। हालांकि, MVP ने AEW में डेब्यू किया और फिर शेल्टन बैंजामिन भी इसका हिस्सा बन गए। इसी के चलते लैश्ले का AEW में जुड़ना लगभग तय लग रहा था और कुछ ऐसा ही हुआ। बॉबी लैश्ले ने All Elite Wrestling में आकर स्वर्व स्ट्रिकलैंड पर हमला कर दिया।

खतरनाक रेसलर बॉबी लैश्ले की इसी के बाद से स्वर्व स्ट्रिकलैंड के साथ दुश्मनी चल रही है। कंपनी ने उनके बीच AEW Full Gear 2024 के लिए मैच बुक कर दिया है। बॉबी का इन-रिंग डेब्यू काफी जबरदस्त रहा और अब देखना होगा कि वो पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच में किस तरह से बवाल मचाने में सफल होते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications