CM Punk: WWE में इन दिनों Survivor Series 2023 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम पंक (CM Punk) इस इवेंट में धमाकेदार अंदाज में वापसी कर सकते हैं। इन खबरों के बीच पंक ने सोशल मीडिया पर एक खास संदेश शेयर किया है, जिसे सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करते हुए लिखा:
"उनके द्वारा फेंके गए हर एक पत्थर को बचाकर रखिए क्योंकि इन्हीं पत्थरों से आपको एक एम्पायर बिल्ड करना है।"
आपको बता दें कि Survivor Series 2023 का आयोजन CM Punk के होमटाउन शिकागो में होने वाला है। ये भी एक बड़ा कारण है कि पंक की वापसी की उम्मीदें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने 2021 में AEW में अपना इन-रिंग रिटर्न किया था, लेकिन लगातार विवादों में घिरे रहने के कारण इसी साल सितंबर महीने की शुरुआत में उनके कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट कर दिया गया था।
WWE दिग्गज Kane ने CM की वापसी की संभावना पर क्या कहा?
Sportskeeda Wrestling को दिए एक हालिया इंटरव्यू में केन ने सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर के साथ CM Punk की वापसी की संभावना पर चर्चा की। केन ने कहा कि अगर पंक की वापसी हुई तो ये फैसला केवल अच्छा बिजनेस करने की दृष्टि से लिया जाएगा। दिग्गज रेसलर ने ये भी कहा कि वो AEW में पंक के विवादों के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।
केन ने कहा:
"मैं नहीं जानता कि सीएम पंक WWE में वापस आएंगे या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो ये बिजनेस से जुड़ा फैसला होगा। मैं सबके लिए अच्छे की कामना करता हूं, लेकिन एक बार फिर कहूंगा ये बिजनेस की दृष्टि से लिया गया फैसला होगा। मैं उनके AEW में विवादों के बारे में नहीं जानता क्योंकि मैंने उन्हें ज्यादा फॉलो नहीं किया है। मेरा कहना यही है कि मैं चाहता हूं कि सबकी इच्छाएं पूरी हों।"
सीएम पंक चाहे AEW में विवादों में घिरे रहे, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि उनकी स्टार वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है। ये भी गौर करने वाली बात होगी कि Survivor Series 2023 शिकागो में हो रहा होगा, जहां पंक की वापसी को क्राउड का रिएक्शन आइकॉनिक बना सकता है।