पूर्व WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) उर्फ ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) AEW में आने के बाद से ही कई बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं लेकिन ब्रायन के लिए सीएम पंक (Cm Punk) के खिलाफ मैच लड़ना सबसे बड़ा मैच होगा। बता दें, साल 2012 में ब्रायन और सीएम पंक के बीच फिउड देखने को मिल चुका है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए कई मैच देखने को मिले थे।एजे ली के शामिल होने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के राइवलरी ने रोचक मोड़ ले लिया था। बता दें, पंक और डेनियल ब्रायन के बीच Over the Limit और Money in the Bank इवेंट में हुए मैच काफी शानदार साबित हुए थे।WWE Today In History 🌐@WWE__HistoryMay 20th 2012, Over The Limit. CM Punk beat Daniel Bryan to retain the WWE Title, one of the best matches ever. #WWE http://t.co/poMaoD6Mbd12:48 PM · May 21, 201512494May 20th 2012, Over The Limit. CM Punk beat Daniel Bryan to retain the WWE Title, one of the best matches ever. #WWE http://t.co/poMaoD6MbdMuscle and Fitness से बात करते हुए डेनियल ब्रायन ने डार्बी एलिन, डेनियल गार्सिया, MJF और सैमी गुवेरा का नाम लेते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। यही नहीं, उन्होंने सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ने की भी इच्छा जाहिर की और उन्होंने पंक को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बताया।पूर्व WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन vs सीएम पंक का मैच AEW इतिहास का सबसे बड़ा मैच होगाAndreas Hale@AndreasHaleYou know what I find interesting? CM Punk and Bryan Danielson changed the perception of what a successful WWE Superstar looked like. As soon as both were gone, Vince went back to his old vision. Don't believe me? Check the dates and how they coincide.5:28 AM · Jan 6, 20223339368You know what I find interesting? CM Punk and Bryan Danielson changed the perception of what a successful WWE Superstar looked like. As soon as both were gone, Vince went back to his old vision. Don't believe me? Check the dates and how they coincide.AEW में MJF vs जॉन मोक्सली, जॉन मोक्सली vs कैनी ओमेगा, क्रिस जैरिको vs जॉन मोक्सली, कोडी रोड्स vs MJF और हैंगमैन पेज vs कैनी ओमेगा जैसे कई बड़े फिउड देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, डेनियल ब्रायन vs सीएम पंक का फिउड इन सभी फिउड से बड़ा होगा। वर्तमान समय में स्टार पावर के मामले में AEW में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन दो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।सीएम पंक के AEW Rampage में डेब्यू के बाद इस शो को 1.1 मिलियन दर्शक मिले थे और यह चीज़ दर्शाती है कि सीएम पंक कितने बड़े स्टार हैं। वहीं, डेनियल ब्रायन WWE WrestleMania 37 को मेन इवेंट करते हुए दिखाई दिए थे। टोनी खान जब भी डेनियल ब्रायन vs सीएम पंक का मैच कराने का फैसला करेंगे, तब यह मैच AEW इतिहास का सबसे बड़ा मैच बन जाएगा।