WWE: साल 2023 में WWE और UFC के मर्जर के बाद एकसाथ कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया था, जिनमें से एक बड़ा नाम डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) का भी रहा। उन्हें 21 सितंबर को रिलीज किया गया था, जो काफी फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा। अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जिगलर ने 19 सालों तक कंपनी में काम करने के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।Busted Open Radio पॉडकास्ट पर डॉल्फ जिगलर ने खुलसा किया था कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि वो रिलीज होने वाले हैं। उन्होंने रिलीज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:"सच्चाई ये है कि मैं पिछले कई महीनों से सोच रहा था कि मुझे कभी ना कभी अपने करियर को लेकर बदलाव करना था। करीब 2 साल पहले जब मैं बॉबी रूड के साथ टीम बनाकर काम कर रहा था तब मैंने सोचना शुरू कर दिया था कि मुझे यहां से जाने के लिए तैयार रहना होगा। क्या उस समय भी मेरी फिटनेस और स्टैमिना मेरा साथ दे रहा होगा।"जिगलर ने कहा कि उन्हें घर पर बैठे रहने के लिए बहुत ज्यादा पैसे अदा किए जा रहे थे, इसलिए उन्हें महसूस होने लगा था कि एक समय पर उन्हें जरूर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा:"ये मेरे लिए कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं था क्योंकि मैं पिछले करीब 6 महीनों में कई बार अपने बॉस को मेल कर चुका था कि मैं अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहता हूं। आखिरकार मेरी मांग को लंबे समय बाद स्वीकार कर लिया गया। ये मेरे लिए कोई अजीब खबर नहीं थी क्योंकि मैं पहले से इसका इंतज़ार कर रहा था।" View this post on Instagram Instagram PostWWE से जाने के बाद क्या कर रहे हैं Dolph Ziggler?WWE से जाने के बाद डॉल्फ जिगलर 20 जनवरी को अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं, जो World Wrestling Council प्रमोशन के Euphoria इवेंट में होगा। उनकी भिड़ंत प्यूर्टो रीको के दिग्गज रेसलर रे गोंजालेज़ से होने वाली है। इसके अलावा वो 4 जनवरी को एक अन्य प्रमोशन में अपना डेब्यू कर चुके हैं, जहां वो NJPW में अपने भाई रायन नेमेथ के साथ नज़र आए थे।उन्होंने डेविड फिनले के IWGP ग्लोबल हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद उन्हें कन्फ्रंट किया था। वहीं पोस्ट इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिगलर ने फिनले पर हमला किया और प्रोमो भी कट किया। इसके अलावा उनके स्टैंड-अप कॉमेडी शोज़ पर भी फैंस की नज़र बनी रहेगी। View this post on Instagram Instagram Post