पूर्व WWE चैंपियन को 4 साल पहले Goldberg के खिलाफ 2 मिनट में मिली थी करारी हार, अब दिया चौंकाने वाला बयान

goldberg vs dolph ziggler summerslam 2019
पूर्व WWE चैंपियन ने गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा बयान दिया

Goldberg: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट प्रमोशन है, इसलिए यहां जरूरी नहीं कि हैवीवेट सुपरस्टार्स का सामना उन्हीं की वेट कैटेगरी वाले रेसलर्स से हो। कुछ ऐसा ही समरस्लैम (SummerSlam 2019) में हुआ, जहां डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) का सामना खुद से कहीं अधिक ताकतवर रेसलर गोल्डबर्ग (Goldberg) से हुआ था। अब उस मैच के संबंध में जिगलर ने बड़ा बयान दिया है।

WWE ने हाल ही में ट्विटर पर फैंस से सवाल पूछा कि आज के दिन हुए उस मोमेंट के बारे में बताएं, जब उन्हें अविश्वसनीय ताकत का आभास हुआ हो। अब पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जिगलर ने SummerSlam 2019 में Goldberg के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें उस मुकाबले में जबरदस्त ताकत का आभास हुआ था।

आपको याद दिला दें कि उस मैच में जिगलर के लिए शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कुछ ही देर बाद गोल्डबर्ग ने अच्छी लय प्राप्त करते हुए स्पीयर लगाया और उसके बाद जैक हैमर लगाते हुए 2 मिनट के अंदर मैच को जीत लिया था। मैच के बाद भी जिगलर ने दिग्गज रेसलर पर तंज कसा था, जिसके लिए उन्हें जोरदार स्पीयर का प्रभाव झेलना पड़ा। वहीं बैकस्टेज जाने के बाद भी जिगलर नहीं माने, जहां गोल्डबर्ग ने उन्हें तीसरा स्पीयर लगाया था।

WWE दिग्गज ने Goldberg को AEW All In में देखने की इच्छा जताई

AEW बहुत जल्द All In 2023 के रूप में वेम्बली स्टेडियम में एक बहुत बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट का आयोजन करने वाला है। वहीं 83 Weeks पॉडकास्ट पर हाल ही में रेसलिंग दिग्गज एरिक बिशफ़ ने गोल्डबर्ग को All In 2023 में देखने की इच्छा जताई थी। इसके अलावा बिशफ़ ने ये भी कहा कि पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने भी इवेंट में आकर सबको चौंका सकती हैं।

एरिक बिशफ़ ने कहा:

"मुझे लगता है कि Goldberg का AEW में आना बहुत यादगार लम्हा बन सकता है। वहीं साशा बैंक्स का आना भी लोगों के अंदर उत्साह भर सकता है। कुछ समय पहले WWE में बहुत बड़ा सुपरस्टार रहा कोई भी रेसलर यहां आकर धमाल मचा सकता है, फिर चाहे वो गोल्डबर्ग हों या साशा बैंक्स।"

youtube-cover

All In 2023 एक बहुत बड़ा इवेंट साबित होने वाला है और इसमें चौंकाने वाले अपीयरेंस शो को ज्यादा यादगार बना सकते हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि Goldberg के भविष्य में क्या लिखा है और वो प्रो रेसलिंग रिंग में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now