'फिलहाल Roman Reigns के साथ मेरी राइवलरी खत्म हो गई'- पूर्व WWE चैंपियन ने ट्राइबल चीफ को लेकर दिया बड़ा बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Drew McIntyre: WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर दो वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास WWE इतिहास का सबसे बड़ा प्राइज है। हालांकि एक सुपरस्टार फिलहाल द ट्राइबल चीफ का पीछा कर रहा है, और वह कोई और नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) हैं।

Money in the Bank 2023 में मैकइंटायर ने वापसी कर गुंथर के ऊपर अटैक किया था। गुंथर ने इससे पहले मैट रिडल को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था। तब से द बिगेस्ट पार्टी ऑफ़ द समर में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए दोनों स्टार्स इस समय मंडे नाइट Raw में एक-दूसरे से राइवलरी में चल रहे हैं।

Stay Busy with Armon Sadler पर बोलते हुए मैकइंटायर से पूछा गया कि क्या वह अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन या वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए जाना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि अब जब मैं Raw पर हूं तो मेरा ध्यान Raw पर है। रोमन रेंस के साथ, जब आप सोचते हैं कि आप जानते हैं कि यह अपने अंत में होना चाहिए जैसे कि एक और परत इसमें आती है और मुझे लगता है कि मेरे पास वहां बड़ा अवसर था। शायद एक तरीका था जिसमें हम ऑस्टिन थ्योरी को शामिल करके खत्म कर सकते थे, लेकिन हो सकता है कि इससे द ब्लडलाइन की कहानी गड़बड़ हो जाती और चीजें वैसे ही घटित हुईं जैसे वे घटित हुईं।
मुझे लगता है कि रोमन के साथ मैकइंटायर की कहानी निश्चित रूप से अब समाप्त हो गई है। जब तक कहानी के अनुसार कुछ सामने नहीं आता है, अगर यह पूरी तरह से समझ में आता है, तो मैं इसे अभी नहीं देख सकता क्योंकि मेरा ध्यान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर है।

youtube-cover

WWE Clash at The Castle में रोमन रेंस की हुई थी जीत

WWE Clash at The Castle 2022 में पिछले साल रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच धमाकेदार मैच हुआ था। इस मैच में सभी सोच रहे थे कि मैकइंटायर की जीत होगी लेकिन नहीं हो पाया। सोलो सिकोआ ने सब गड़बड़ कर दिया था। उन्होंने अचानक आकर ड्रू पर अटैक कर दिया था। इसका फायदा रेंस ने उठाया और अपने टाइटल को रिटेन किया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now