21 नवंबर को WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का आयोजन होगा। 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स पूरी तरह तैयार हैं। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने अभी से इस मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी। खासतौर पर मैकइंटायर ने टीम रॉ (Raw) को अभी से धमकी दे दी।
WWE Survivor Series 2021 में फैंस को देखने को मिलेगा बहुत बड़ा मैच
SmackDown में इस हफ्ते मैकइंटायर और जैफ हार्डी ने जीत हासिल की। इसके बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में दोनों से Survivor Series में होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछा गया था। मैकइंटायर ने Survivor Series में होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच को लेकर कहा,
कॉर्बिन इस बार हमारे साथ नहीं थे लेकिन Survivor Series में उम्मीद है कि हम एकजुट हो जाएंगे। शेमस भी अब शामिल हो गए। हम दोनों का इतिहास शानदार रहा। मुझे पता है कि वो क्या कर सकते हैं। मुझे पता है कि उनके लिए जीत जरूरी है। मुझे पता है कि वो हमारे साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे। पिछले साल रेड ब्रांड की जीत हुई थी। इस बार ब्लू ब्रांड की जीत पक्की है। मुझे पता है कि हम इस बार आसान जीत हासिल करेंगे।
Survivor Series में होने वाला ये मैच काफी शानदार होगा। रेड ब्रांड की टीम में भी कई दिग्गज शामिल हो चुके हैं। ब्लू ब्रांड की टीम भी शेमस के आने से तगड़ी हो गई। शेमस और मैकइंटायर को इस बार WWE ड्राफ्ट में रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में शिफ्ट कर दिया गया था। पिछले साल Survivor Series का हिस्सा भी शेमस रहे थे। रेड ब्रांड की टीम से उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। शेमस के पास इस बार भी बड़ा मौका होगा।
खैर मैकइंटायर ने बता दिया कि इस बार ब्लू ब्रांड की जीत होगी। कुछ ऐसा ही जैफ हार्डी ने भी कहा। अब ज्यादा समय इस मैच को होने में नहीं बचा है। दिग्गजों के बीच काफी तगड़ा मुकाबला ये होगा। काफी एक्शन भी WWE फैंस को इस मैच मे देखने को मिलेगा।