"Roman Reigns से दोनों चैंपियनशिप छीनना है"- WWE दिग्गज ने मौजूदा चैंपियन के खिलाफ जाने का कारण बताया

..
WWE Survivor Series : WarGames
WWE Survivor Series WarGames 2022

Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से कंपनी के टॉप पर बने हुए हैं और ऐसा लग रहा है कि वो आगे भी कंपनी का मुख्य फेस बने रहेंगे। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), ट्राइबल चीफ के प्रमुख दुश्मनों में से एक हैं, जिसके कारण वो हाल ही में शेमस (Sheamus) का साथ देने के लिए आगे आए थे।

ड्रू मैकइंटायर और शेमस रेसलिंग इंडस्ट्री में एक-दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे से कई बार भिड़ चुके हैं। पिछले हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड में ड्रू, शेमस की मदद के लिए आगे आए थे, जब द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ब्लडलाइन एक-दूसरे से भिड़ रहे थे।

The Rick and Cutter शो में बात करते हुए मैकइंटायर ने कहा कि वो और केल्टिक वॉरियर मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को कंपनी के टॉप से हटाने के लिए एक-साथ आ चुके हैं। उन्होंने कहा,

"आखिरकार शेमस और मैंने थोड़ी बातचीत की। यह उनकी (शेमस) शादी के समय हुआ था क्योंकि उन्हें एक बेस्ट मैन की जरूरत थी। एक-साथ आने के बाद हमने एहसास किया कि हम लड़ ही क्यों रहे हैं। हमें मिलकर लड़ना चाहिए, ना कि एक-दूसरे से, क्योंकि हमें रेसलिंग को बचाना है। हमें दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को रोमन से छीनकर बचाना चाहिए।"

ड्रू मैकइंटायर WWE में द ब्लडलाइन को खत्म करना चाहते हैं

The Rick and Cutter के साथ इंटरव्यू में ही मैकइंटायर ने बताया कि उन्होंने शेमस और उनके साथियों की मदद इसलिए की क्योंकि उन्हें रोमन रेंस और उनके स्टेबल पर लगाम लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा,

"शेमस के साथ फिर से काम करना अच्छा अनुभव है। सभी जानते हैं कि ड्रू मैकइंटायर और शेमस अब टीवी पर एक-साथ हैं। किसी समय दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जाकर लड़ना भी शुरू कर सकते हैं। फिलहाल हम द ब्लडलाइन को रोकने के लिए साथ आ गए हैं।"

आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series में मेंस WarGames की अनाउंसमेंट हो चुकी है जहां ब्लडलाइन का सामना द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस के खिलाफ होगा। बता दें कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने हालिया SmackDown में वापसी कर शेमस और ड्रू का साथ दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links